कुख्यात अपराधी रवि उरांव ने जेल में रची थी बटईकेला कियोस्क बैंक लूट की साजिश
बटईकेला कियोस्क केंद्र में लूट के प्रयास के दौरान हुई हत्या की वारदात का तानाबाना दिवाली से पहले जेल की चारदीवारी में बुना गया था। इस पूरे घटना का मास्टर माइंड कुख्यात अपराधी रवि उरांव है। हत्या के मामले में जेल काट कर हाल ही बाहर निकले रवि उरांव ने अपने एक साथी रातू राम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 07:02:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Nov 2024 07:02:24 PM (IST)
नईदुनिया न्यूज,जशपुरनगर: बटईकेला कियोस्क केंद्र में लूट के प्रयास के दौरान हुई हत्या की वारदात का तानाबाना दिवाली से पहले जेल की चारदीवारी में बुना गया था। इस पूरे घटना का मास्टर माइंड कुख्यात अपराधी रवि उरांव है। हत्या के मामले में जेल काट कर हाल ही बाहर निकले रवि उरांव ने अपने एक साथी रातू राम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। घटना में प्रयुक्त बाइक को आरोपित ने एक ग्रामीण से मांगी थी। यह बाते कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला के कियोस्क बैंक में मंगलवार को हुए लूट का प्रयास और हत्या के मामले का राजफाश करते हुए एसपी शशि मोहन सिंह ने कांसाबेल में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी।
एसपी ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर में पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक आरोपित रातू राम और घटना के लिए बाइक देने वाले ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि मामले का मास्टर माइंड रवि उरांव अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी ने बताया कि रवि उरांव और रातू राम ने जेल में रहने के दौरान ही इस लूट की घटना का तानाबाना रच लिया था। जेल से बाहर आने के बाद दिवाली से पहले दोनों आरोपितों ने बटईकेला आ कर कियोस्क बैंक की रेकी की थी और इसके बाद घटना को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि चाकलेट खरीदने के बहाने दोनों आरोपित किराना दुकान के अंदर घुसे और यहां से कियोस्क बैंक के अंदर पहुंच गए।
रवि उरांव ने घायल संचू गुप्ता को कट्टा दिखाकर झोला में रुपये डालने को कहा। विरोध करने पर जब रवि उरांव ने कट्टे के बट से संचू के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंची उर्मिला अपने नाती को बचाने के लिए रवि उरांव से भिड़ गई। स्वयं को फंसता हुआ देख कर रवि उरांव ने वृद्वा को गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
इस तरह खुला लूट और हत्या का यह मामला
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि वारदात के बाद इस गंभीर मामले को सुलझाने के लिए एएसपी अनिल सोनी और डीएसपी विजय राजपूत के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम गठित की गई। इसके साथ ही फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी गई थी। जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम ने घटना स्थल के आसपास के 15 पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। इसमें एक स्थान पर कुख्यात फरार अपराधी रवि उरांव और रातू राम दिखाई दिया। पुलिस ने जेल प्रशासन से हाल ही में रिहा हुए लूट और हत्या के अपराधियों की सूची भी हासिल किया। इसमें भी दोनों आरोपितों का नाम शामिल था। पुलिस टीम ने घटनास्थल से जब्त अपराधियों की बाइक का विवरण भी परिवहन विभाग से चेसिस नंबर के आधार पर प्राप्त कर लिया।
इस जानकारी के आधार जब पुलिस ने दुलदुला थाना क्षेत्र के कोरकोटोली निवासी शीतुल चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वारदात के लिए रवि उरांव ने उससे बाइक ली थी। मामला पूरी तरह साफ होने के बाद पुलिस की टीम ने बटईकेला के आश्रित ग्राम लालगुड़ा निवासी रातु राम (29) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने रवि उरांव के साथ मिलकर लूट और हत्या का अपराध घटित करने का अपराध स्वीकार कर लिया है।
मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (5),332 (ख),109,103 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लूट और हत्या के इस मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझाने के लिए सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने टीम में शामिल अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
वर्जन
मामले को सुलझाने के लिए 15 गांव और 11 पेट्रोल पंप की सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। जांच के बाद इस पूरे मामले में कुख्यात अपराधी रवि उरांव और रातू राम की संलिप्तता सामने आई है। रातू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। रवि उरांव की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शशि मोहन सिंह,एसपी,जशपुर
0-0