लापरवाही : बाया पैर था फ्रैक्चर और दाहिने में चढ़ा दिया प्लास्टर
खेलने के दौरान गिरकर घायल बच्ची के इलाज में जिला अस्पताल में घोर लापरवाही बरती गई।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 02 Oct 2017 08:22:41 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Oct 2017 08:48:16 PM (IST)
जशपुरनगर। खेलने के दौरान गिरकर घायल बच्ची के इलाज में जिला अस्पताल में घोर लापरवाही बरती गई। बच्ची के बाएं पैर में फ्रैक्चर था जबकि डाक्टर ने दाहिने पैर में प्लास्टर चढ़वा दिया। मामले को तूल पकड़ता देख चिकित्सक ने फिर से एक्स-रे कराकर दूसरे पैर में प्लास्टर चढ़ाया। चिकित्सक का कहना है कि एक्स रे रिपोर्ट में गड़बडी की वजह से ऐसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक शहर के बंगाली कॉलोनी बसंत बिहार निवासी वेद नारायण साहू की बेटी दिशा साहू रविवार को खेलने के दौरान गिरकर घायल हो गई थी। आनन फानन में नारायण दिशा को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे।
साहू ने दिशा का एक्स-रे शहर के एक निजी क्लीनिक में कराया और एक्स रे रिपोर्ट जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेष डॉ. अनुरंजन टोप्पो को दिखाई। इसके बाद डाक्टर ने दिशा के दाहिने पैर में प्लास्टर चढ़वा दिया। सोमवार को जानकारी हुई कि बच्ची के बाए पैर में परेशानी थी और डॉक्टर ने दाहिने पैर में प्लास्टर चढ़वा दिया है।
मामला थोड़ी ही देर में वाट्सएप ग्रुप में वायरल हो गया । इसकी जानकारी होने पर डॉक्टर टोप्पो ने वेदनारायण साहू से संपर्क किया और बच्ची को फिर अस्पताल बुलाकर नए सिरे से जिला चिकित्सालय में ही एक्स-रे कराया और सही पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया।
इनका कहना है
बच्ची के पिता नहीं बता पा रहे थे कि किस पैर में समस्या है, जो एक्स-रे रिपोर्ट ले कर आए थे उसमें भी यह स्पष्ट नहीं था कि किस पैर में चोट है। पीड़िता के पिता द्वारा लाए गए एक्स-रे रिपोर्ट के आार पर इलाज किया गया था। रिपोर्ट में छेड़छाड़ कर मेरे विरूद्व दुष्प्रचार किया जा रहा है। पुन : एक्स-रे करा कर मरीज का इलाज किया गया है।
डॉ अनुरंजन टोप्पो, चिकित्सक जिला अस्पताल।