किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में चार अपचारी गिरफ्तार
किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने चार अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 17 वर्षीया पीड़ित किशोरी के स्वजनों ने थाना में शिकायत किया कि गांव में आयोजित नाटक देखकर घर लौटने के दौरान चार किशोरों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसका अपहरण कर सूनसान स्थान में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 17 Nov 2024 08:39:58 PM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Nov 2024 08:39:58 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगरः किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने चार अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 17 वर्षीया पीड़ित किशोरी के स्वजनों ने थाना में शिकायत किया कि गांव में आयोजित नाटक देखकर घर लौटने के दौरान चार किशोरों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसका अपहरण कर सूनसान स्थान में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अपचारियों को पूछताछ के लिए संरक्षित किया। पूछताछ में अपचारी बालकों ने अपराध स्वीकार किया। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (2),126 (2),115 (2) और पाक्सो एक्ट की धारा 5,6 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध करते हुए संरक्षित कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
0-0
मारपीट में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार, जेल दाखिल
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़: शनिवार को जूटमिल थाना क्षेत्र के बजरंगपारा में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर मोहल्ले के युवकों द्वारा जानलेवा हमला कर दी। जूटमिल पुलिस त्वरित कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं दो अन्य की तलाश जारी है। जेल भेजे गए दोनों आरोपित आदतन बदमाश हैं ।
घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जब धर्मेंद्र उपाध्याय (38)पटेलपाली पेट्रोल पंप में सेल्समैन हैं। अपने घर के सामने मोहल्ले के तीन युवकों विकास चौहान, अजय मेहर और उनके साथी को गाली-गलौज करते देख टोका। आरोपियों ने उन्हें मना करने पर मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की नीयत से चाकूनुमा हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मेंद्र को पेट और कमर पर गंभीर चोटें आईं।
मामले की सूचना मिलते ही जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की। पुलिस ने विकास चौहान उर्फ विक्कू (26) और अजय मेहर (23) को हिरासत में लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार लोहे की खुरपी और तलवार बरामद की। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में दो अन्य आरोपियों की पहचान भी हुई है, जो फिलहाल फरार हैं।
उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपी विकास चौहान अजय मेहर पर पहले भी मारपीट, लूटपाट और आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है, आरोपति बदमाश प्रवृत्ति के हैं।
0-0