नशे में बेसुध दिव्यांग पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, मौत
दुकान के सामने पेशाब करने से नाराज अपचारी बालक ने दिव्यांग के शरीर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। घटना में दिव्यांग गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे उपचार के लिए पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।यहां प्रेम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेकाहारा रायपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 23 Oct 2024 08:35:57 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Oct 2024 08:35:57 PM (IST)
नईदुनिया न्यूज,पत्थलगांवः दुकान के सामने पेशाब करने से नाराज अपचारी बालक ने दिव्यांग के शरीर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। घटना में दिव्यांग गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे उपचार के लिए पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।यहां प्रेम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेकाहारा रायपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र डुडंगजोर की है। पीड़ित के भाई प्रेमसाय राठिया ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि उसका भाई प्रेमसाय राठिया (24) जन्म से नहीं बोल पाता है। 17 अक्टूबर को प्रेम नाटक देखने के लिए गया हुआ था। रात होने पर वह डुडुंगजोर गांव में ही रूक गया। दूसरे दिन 18 अक्टूबर को प्रेम शराब के नशे में आरोपित अपचारी बालक के दुकान के सामने पेशाब करके वहीं पर सो गया। प्रार्थी के अनुसार प्रेम राठिया की इस हरकत से सुबह दुकान खोलने पहुंचा अपचारी बालक गुस्से में आ गया और नशे में बेसुध पड़े प्रेम पर बोतल से पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।
घटना में प्रेम राठिया गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे उपचार के लिए पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्रेम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेकाहारा रायपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पत्थलगांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1) के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0-0
140 लीटर महुआ शराब के साथ चार गिरफ्तार
नईदुनिया न्यूज, शिवरीनारायण : अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वाले चार आरोपितों के खिलाफ पुलिस, राजस्व व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। एसडीओपी यदुमणी सिदार व थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खरौद, रिंगनी, तुस्मा व बेल्हा में कुछ लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। जिस पर कार्रवाई करने पुलिस, राजस्व व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम ने खरौद, बेल्हा, तुस्मा व कुरियारी में दबिश दी। टीम द्वारा खरौद निवासी एनेन्द्र उर्फ टेलर यादव(39) पिता लखन लाल यादव, राहौद निवासी गोरेलाल रात्रे (55)पिता स्व. आनंद राम रात्रे, तुस्मा निवासी लक्ष्मीन गोंड (35)पति इतवारु गोंड और कुरियारी निवासी उमा देवी खटकर (40)पति स्व. रामाधार खटकर को अवैध महुआ शराब की बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपितों के पास से 140 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही 40 बोरी महुआ लहान को भी नष्ट किया गया। चारों आरोपितों को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
0-0