फर्जीवाड़ा के आरोप में बुलेट शोरूम का मैनेजर गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेजों से महंगी बाइक फाइनेंस करा सस्ते में बेचने के मामले में फरार बुलेट के शो रूम संचालक को जशपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र की है। चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि कोतबा निवासी आशीष शर्मा ने 12 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें डाक से एक लिफाफा मिला था।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 06:58:39 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Nov 2024 06:58:39 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगरः फर्जी दस्तावेजों से महंगी बाइक फाइनेंस करा सस्ते में बेचने के मामले में फरार बुलेट के शो रूम संचालक को जशपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र की है। चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि कोतबा निवासी आशीष शर्मा ने 12 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें डाक से एक लिफाफा मिला था।
इस लिफाफा में उनके नाम से खरीदी गई एक बुलेट बाइक के रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेज थे। इस दस्तावेज के अनुसार इस बाइक को हिंदुजा फाइनेंस कंपनी ने ऋण उपलब्ध कराया था। प्रार्थी का कहना था कि उन्होनें ना तो बुलेट बाइक खरीदा है और ना ही इसे खरीदने के लिए किसी अन्य व्यक्ति को अपने दस्तावेज दिए हैं। प्रार्थी ने इस पूरे मामले में फर्जीवाड़े की आशंका जताते हुए मामले की जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। मामले की जांच के लिए एसपी शशि मोहन सिंह ने विशेष पुलिस टीम गठित किया था।
जांच के दौरान इस पूरे मामले में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खोरमा निवासी शाहरूख खान (26) और अंबिकापुर के रसुलपुर निवासी वसीम खान (40) की संलिप्तता सामने आई। जशपुर की पुलिस टीम ने छापामार कर इन दोनों आरोपितों से फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर फाइनेंस कराए गए 10 बुलेट और 1 स्कूटी बरामद किया। आरोपित शाहरूख खान की आपराधिक पृष्ठभूमि टटोले जाने पर पुलिस को पता चला कि आरोपित के विरुद्ध अंबिकापुर के सिटी कोतवाली और बलरामपुर के राजपुर थाना में पहले से धारा 420 के अंर्तगत ठगी का अपराध पंजीबद्ध है।
फर्जीवाड़े के इस मामले में बैकुंठपुर के बुलेट शो रूम का मैनेजर मनीष डेविड की संलिप्तता भी सामने आई। लेकिन आरोपित शाहरूख और वसीम खान की गिरफ्तारी की भनक पाकर मनीष डेविड फरार हो गया था। जशपुर पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिरों से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित मैनेजर मनीष डेविड बैकुंठपुर में अपने घर में छिपा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जशपुर पुलिस की टीम ने आरोपित के घर में छापा मारकर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित के अपराध स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
0-0