पांच साल बाद भी नहीं बना उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन
कागजों में भले ही उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है । परंतु सालों गुजर जाने के बाद भी भवन नहीं बनाया जा सका है
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 20 Jan 2023 11:24:44 PM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Jan 2023 11:24:44 PM (IST)
मालखरौदा । ग्राम पंचायत आडील एवं बुंदेली में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र पांच साल बाद भी कागजों में चल रहा है ।यहां आज तक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन नहीं बन पाया और ना हीं स्टाफ का कोई ठिकाना है । ग्रामीणों को साधारण बीमारी पर भी गांव में संचालित झोलाछाप डाक्टरों से इलाज कराना पड़ता हैं । रिकार्ड में दोनों स्वास्थ्य केंद्र सालों से संचालित हैं । जहां कर्मचारियों की भी पोस्टिंग हुई है ।
उनका वेतन भी आहरण हो रहा है लेकिन हकीकत है यह है कि इन दोनों गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन ही नहीं हो रहा है । कागजों में भले ही उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है । परंतु सालों गुजर जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दोनों गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन नहीं बनाया जा सका है । यही वजह है कि यहां पदस्थ कर्मचारी कहां बैठते हैं किसी को पता नहीं चल पाता जबकि पंचायत अंतर्गत अनेक शासकीय भवन है । जहां उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा सकता है । जब तक नया बिल्डिंग नहीं बन जाता हैरानी की बात यह है कि पदस्थ कर्मचारी भी इन भवनों में लगाने के लिए सरपंच को आवेदन नहीं करते ।
कुल मिलाकर कहा जाए तो इस स्वास्थ्य केंद्र का संचालन कागजों में सिमट कर रह गया है और इसका लाभ क्षेत्र के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है । यही वजह है कि गांव के झोलाछाप डाक्टरों के यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है ।बता दे ग्राम पंचायत आडिल तो दो बार के विधायक रहे चैन सिंह सामले का गृह ग्राम है ।कांग्रेस की सरकार को चार साल हो गए हैं । बावजूद इसके जनप्रतिनिधियों ने आंख मूंद लिया हैं ।जिले के कलेक्टर इन दोनों गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने की दिशा मे कब तक पहल करेगी यह देखने वाली बात होगी ।