नईदुनिया न्यूज,जांजगीर चांपा: पुलिस कंट्रोल रूम जांजगीर के सामने स्थित गोपाल मेडिकल स्टोर के गल्ले में रखे नकदी रकम 1.25 लाख रुपये की चोरी हो गई है। नकाब पोश चोर का चोरी करते वीडियो सामने आया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
विवेकानंद मार्ग में स्थित गोपाल मेडिकल के संचालक शरद गोपाल ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर को रविवार की रात करीब 9.30 बजे बंद कर घर चला गया। सोमवार को सुबह करीबन आठ बजे सब्जी खरीदने निकला था। इस बीच देखा कि मेडिकल स्टोर के शटर का ताला टूटा हुआ था और कुछ ऊपर तक उठा हुआ था। सिटी कोतवाली थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार
नईदुनिया न्यूज,बाराद्वार : नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।मामले में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत पीड़िता ने अपने स्वजनों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी ।
27 अगस्त को स्कूल जाने के दौरान सुबह 9:30 बजे खैरा एवं पतेरापाली के बीच अनिल कुमार पिता संतोष कुमार ने पीड़िता के पास आकर पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती अपनी मोटर साइकिल में बैठाकर चांपा रेलवे स्टेशन लेकर गया वहां से ट्रेन में बैठाकर उसलापुर बिलासपुर से जम्मू तवी ट्रेन में बैठाकर कटरा लेकर गया।
वहां रेवाड़ी के ईटा भट्ठा में जुग्गी बनाकर पीड़िता को अपने पास रखा और पीड़िता की मांग में जबरदस्ती सिंदूर डालकर दुष्कर्म किया। एक माह तक लगातार दुष्कर्म करने के बाद 25 सितंबर को पीड़िता को गृह ग्राम पतेरापाली लाया तथा अपने घर के कमरे में रखकर लगातार दुष्कर्म करता रहा ।
उसके बाद छह नवंबर को दोपहर 12 बजे अनिल कंवर ने पीड़िता को हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने घर से बाहर निकाल दिया । इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने माता-पिता एवं चाचा को दी, जिनकी रिपोर्ट पर थाना नगरदा में धारा 64(1) बीएनएस 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपित के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से 10 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई, सहायक उप निरीक्षक एच एन ताम्रकार, प्रआर बिंदु राज,आरक्षक घनश्याम यादव,खगेश साहू,अनीता कंवर का सराहनीय योगदान रहा।