नईदुनिया न्यूज, कोटमी सोनार : अकलतरा विकासखण्ड के अंतिम छोर में बसे गांव पीपरसत्ती की आबादी पांच हजार की होगी लेकिन यहां पर मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को तरसना पड़ रहा है। पीएचई विभाग द्वारा हैंडओवर नहीं लिया गया है।
स्तरहीन निर्माण के चलते पूरे ग्रामवासियों पेयजल की समस्या से पिछले पांच साल से दो चार होना पड़ रहा है जबकि ग्राम पीपरसत्ती में नलजल योजना के पूरे गांव में पाइप लाइन बिछाया जाना था लेकिन कुछ कार्य नहीं हुआ है। वही अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नलजल योजना प्रारंभ की गई हैं फिर भी पीपरसत्तीवासियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है।
नलजल योजना का काम भी अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घर घर स्वच्छ पीने का जल पहुंचाने का लक्ष्य है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और चलते महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा हैं। केंद्र व राज्य में भाजपा का सरकार होने के बावजूद नलजल योजना का यह स्थिति सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है।
सरपंच पीपरसत्ती नर सिंह बरगाह ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए गांव में पानी टँकी बनाया गया है जो गुणवत्ताहीन है बने लगभग दस वर्ष हो चुका है लेकिन लाभ नही मिल रहा है।
पीएचई विभाग को टंकी व नल कनेक्शन की व्यवस्था सुधारने पुनः पत्र लिखा जाएगा। जल्द ग्रामीणों को व्यवस्था बनाकर स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा।
रामेश्वर सिंह
सचिव, ग्राम पंचायत पीपरसत्ती