शिवरीनारायण । माघ पूर्णिमा से हर साल 15 दिवसीय माघी मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल यह मेला 4 फरवरी से शुरू हुआ है जो 18 पुरवरी तक चलेगा। पहले दिन ही हजारों की संख्या में लोगों ने महानदी में स्नान और भगवान नर - नारायण के दर्शन कर मेले का आनंद लिया। इसके बाद से हर दिन आसपास के गांव के लोग मेले में पहुंच रहे हैं। मेला में लोंगो का जनसैलाब उमड़ने लगा है।
माघी मेला में लोंगो का जनसैलाब उमड़ने लगा है। जांजगीर, चांपा, अकलतरा, सक्ती, पामगढ़, बिलासपुर, बलौदाबाजार, सारंगढ़ समेत आसपास के लोग मेले में परिवार समेत पहुंच रहे हैं। सुबह से दर्शनार्थियों के आने का जो क्रम शुरू हुआ तो शाम तक चलता है। नर-नारायण की पूजा के बाद श्रद्धालु मेले का आनंद लेते हैं। मेले में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ आया है। टूरिंग टाकिज, मौत का कुआं, कई तरह के झूले और मनोरंजन के साधन तो आए ही हैं साथ ही कपड़ा, मनिहारी, बर्तन समेत दैनिक जरूरत के सामान की दुकानें भी लगी हैं। बधो जहां झूले और सर्कस का आनंद लेते हैं वहीं युवा वर्ग की भीड़ मौत कुआं, आकाश झूला और टूरिंग टाकिज में देखी जाती है।
महिलाएं दुकानों में खरीददारी करने में व्यस्त रहती है। इस मेले की एक खासियत इसका व्यवस्थित होना भी है। यहां कपड़े, बर्तन, खिलौने इत्यादि की दुकानें कतार से लगी दिखाई देती हैं। मेले में ओडिसा के प्रसिद्घ खाद्य पदार्थ उखरा की अत्यधिक बिक्री होती है। मेले में आने वाला लगभग प्रत्येक दर्शनार्थी उखरा अवश्य खरीदता है। मेले में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने बैरिकेडिंग की गई है। मेले में नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई कर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही मेला मैदान में आकर्षक लाइटिंग की गई है। मेले के बाहर वाहनों के लिए पार्किंग बनाए गए हैं।
महानदी में नौका विहार का आनंद
रोजाना बड़ी संख्या में नगर पहुंचे श्रद्धालु भगवान शिवरीनारायण के दर्शन कर माघी मेला व महानदी में नौकाविहार का आनंद ले रहे हैं। माघी मेले के साथ नगर के मेन रोड, बांबे मार्केट, शबरी चौक, नटराज चौक, केरा चौक, थाना चौक, बड़े मंदिर रोड, मध्य नगरी चौके, मेला ग्राउंड रोड, शबरी पुल में पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही। रविवार को माघी मेले में सबसे ज्यादा भीड़ लगी रही।
पहुंच रहें देश भर से श्रद्धालु
माघी पुन्नाी मेला की धमक न सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित है बल्कि देश - विदेश में इसकी ख्याति आज भी बरकरार है मेला देखने देश के कोने - कोने से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहें है। रविवार को उन्न्ाव उत्तरप्रदेश के सांसद स्वामी साक्षी महराज शिवरीनारायण पहुंचे थे। उन्होंने भगवान नर नारायण का दर्शन्ा कर आशीर्वाद लिया।
मौत का कुआं में करतब देखने भीड़
मेलार्थियों से मीना बाजार गुलजार रहा। सुबह 11 बजे से लोगों के आने जाने का क्रम शुरू हुआ। दोपहर 2 बजे तक अच्छी खासी भीड़ लग गई। शाम तक तो ध-ा खाने की स्थिति निर्मित हो गई थी। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस के जवान ने व्यवस्था संभाली। मौत का कुंआ में एक साथ बाईक एवं कार के द्वारा किये जाने वाले करतब दर्शकों को हैरत में डाल देती है।
मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता
प्रतिदिन त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का लाभ श्रद्धालु ले रहे हैं तथा दीपदान भी कर रहे है। यहां के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है। शिवरीनारायण भगवान की जयघोष से मंदिर परिसर गूंज रहा है। रविवार को ज्यादा भीड़ होने से लंबी लाईन लग गई थी।