कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी ने बाइक सवार को ठोका, एक की मौत
बुधवार की देर शाम कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रिफर किया गया है। घटना पामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसों के आसपास की है।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 10:59:35 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 10:59:35 PM (IST)
नईदुनिया न्यूज, पामगढ़ : बुधवार की देर शाम कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रिफर किया गया है। घटना पामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसों के आसपास की है।
जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण बिलासपुर मुख्य मार्ग में पड़ने वाले ग्राम पंचायत भैंसों में लगभग शाम 7:30 बजे कार क्रमांक सीजी 11 एजेड 4500 जिसमें कार्यपालिक मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था उसने बाइक सवार झलमला निवासी गोवर्धन यादव 55 वर्ष साल पिता मालू यादव की बाइक को ठोकर मार दी। कार की ठोकर से गोवर्धन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में पीछे बैठे ठठारी निवासी मीना यादव को गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया गया। बाइक सवार जेवरा से किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर झलमला जा रहे थे तभी भैसों के पास सामने से आ रहे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट लिखे हुए कार ने ठोकर मार दी।
0-0
71 लीटर महुआ शराब व 17 सौ किलो महुआ लहान के साथ चार गिरफ्तार
नईदुनिया न्यूज, सक्ती : संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर एवं जिला सक्ती की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 71 लीटर महुआ शराब व 17 सौ किलो महुआ लहान के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। संभागीय आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब भंडारण के चिन्हांकित स्थलों एवं व्यक्तियों पर दबिश देकर कार्रवाई की गई।
वृत्त डभरा के ग्राम मेढ़ापाली में मीना बाई भारद्वाज के घर से छह लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 60 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। इसी तरह सुखदाई पति स्व. फूलचंद के घर से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एव 600 किलो महुआ लहान बरामद एवं सोनिया भारद्वाज पति स्व.भरत लाल के घर से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 640 किलो महुआ लाहन जब्त कर तीनों आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । इसी तरह समारिन बाई पति स्व.दीनदयाल के घर से 400 किलो महुआ लहान जब्त कर 34(1)च के तहत कार्रवाई की गई।