पामगढ़ । चुनाव प्रचार से लौट रही कांग्रेस प्रत्याशी की कार को हाइवा ने ठोकर मार दी। हालांकि कार से प्रत्याशी कुछ मिनट पहले ही उतर गई थी। जिससे उन्हें चोट नहीं आई।जानकारी के अनुसार पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरवंश आज शाम लगभग 7 बजे चुनाव प्रचार कर अपने कार्यालय के पास पहुंची। ड्राइवर ने सड़क किनारे कार को खड़ी की और शेषराज हरवंश तथा चालक कार से उतर कर कार्यालय की ओर जाने लगे।
इसी दौरान शिवरीनारायण की ओर से आ रही हाइवा क्रमांक सीजी 10 बीएम 7228 के चालक ने उनकी कार को ठोकर मार दी। इससे कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की खबर पामगढ़ में फैल गई और कार्यकर्ताओं की वहां भीड़ लग गई। शेषराज हरवंश ने बताया कि घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी है वे स्वयंथाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगी। ज्ञात हो कि उक्त हाइवा चालक द्वारा मेऊ भाठा के पास एक बाइक को ठोकर मार दी । इसके चलतेदो लोग घायल भी हैं।
दो ग्रामीणों से आठ लीटर शराब जब्त
जांजगीर-चांपा। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि दो अलग अलग प्रकरण में चार लीटर महुआ शराब एवं 40 नग देशी प्लेन शराब जब्त किया गया । ग्राम अमोदा निवासी महेंद्र यादव के आधिपत्य में उसकी स्कूटी से 40 नग देशी शराब प्लेन का अवैध परिवहन,किए जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इसी तरह ग्राम पेंड्री निवासी धनपत पटेल के आधिपत्य से चार लीटर महुआ शराब बरामद होने से 34 (1) के तहत अपराध पंजी बद्ध किया गया। इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी (प्रशिक्षु) दीपक ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, मुख्य आरक्षक नेतराम बंजारे, आरक्षक राजेश पांडेय, गणेश चेलकर एवं बसंती का योगदान रहा।