नईदुनिया प्रतिनिधि, जगदलपुर। जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आमागुड़ा एनएच-30 पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें ओडिशा के एक परिवार के तीन सदस्य अपनी जान गंवा बैठे। घटना के समय बाइक सवार गुरूबंधू मांझी, उनकी पत्नी अनीता और आठ वर्षीय पुत्र त्रिनाथ अपने रिश्तेदार से मिलने जगदलपुर आए थे। वे बस्तर हाट घाटलोहंगा घूमने गए थे और वापस लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। ओडिशा निवासी गुरूबंधू मांझी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार मांझी परिवार के तीनों सदस्य मौके पर ही मौत के मुंह में समा गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद राठौर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने ले जाया गया है, और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
मांझी परिवार माचा हांडी, जिला नवरंगपुर, ओडिशा का निवासी था और वे जगदलपुर में अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे। इस हादसे से परिवार में गम का माहौल है, और पुलिस ने स्वजनों को सूचना दे दी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।