जगदलपुर। NMDC Steel Plant : बस्तर के औद्योगीकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर बनने जा रहे नगरनार स्टील प्लांट से उत्पादन शुरू करने जल्द ही कोक ओवन बैटरीज की हिटिंग की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया तेज करते हुए उल्टी गिनती शुरू कर दी गई है। कोक ओवन बैटरीज की हिटिंग के लिए 10 मार्च की तारीख एनएमडीसी और मेकान ने तय की थी जो नहीं हो पाई। इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इस बीच कोक ओवन बैटरीज की हिटिंग केे पहले चिमनी की हिटिंग के लिए मशीनरी की जांच का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया। दिल्ली से पहुंचे एक्सपर्ट इस काम को देख रहे हैं।
ओजीपीएल कंपनी की सेवाएं भी ली जा रही हैं। कोक ओवन प्रोजेक्ट का निर्माण छत्तीसगढ़ की कंपनी भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन ने किया है। बताया गया कि जांच प्रक्रिया पूरी होते ही अगले तीन से चार दिनों के भीतर चिमनी की हिटिंग कर दी जाएगी। कोक ओवन बैटरीज की हिटिंग 90 दिनों तक चलेगी। इसमें करीब ढ़ाई हजार टन एलपीजी गैस खर्च होगी। एनएमडीसी स्टील प्लांट के अधिकारियों के अनुसार कोक ओवन प्रोजेक्ट में दो यूनिट हैं। अभी एक ही यूनिट में हिटिंग की जाएगी। इसके बाद आगे चलकर एक साल बाद दूसरी यूनिट शुरू की जा सकती है। कोक ओवन बैटरीज की हिटिंग के 90 दिनों के बाद ब्लास्ट फर्नेस की कमीशनिंग की जाएगी। यह जुलाई अंत या फिर अगस्त में कभी भी की जा सकती है। ब्लास्ट फर्नेस की सितंबर 2018 में चिमनी की हिटिंग हुई थी
विधानसभा चुनाव 2018 केे एक माह पहले 26 सितंबर 2018 को कोक ओवन की चिमनी की हिटिंग की गई थी। यहां लालबाग मैदान में एक समारोह में तत्कालीन केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, रेल राज्यमंत्री राजेन्द्र गोेहिल, मुख्यमंत्री डा रमन सिंह की मौजूदगी में समारोह स्थल से ही वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हिटिंग का शुभारंभ किया गया था। हिटिंग के बाद तीन माह तक चिमनी को गरम रखने के बाद बाइप्रोडक्ट प्लांट के बनकर तैयार नहीं होने से कोक ओवन बैटरीज की हिटिंग में देरी होने की स्थिति देख चिमनी को बंद कर दिया गया था। अब दोबारा चिमनी की हिटिंग करने प्रक्रिया शुरू की गई है।
तीन मिलियन टन होगा स्टील का उत्पादन
नगरनार स्टील प्लांट का निर्माण 23 हजार 140 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है। तीन मिलियन टन सालाना उत्पादन क्षमता वाले इस स्टील प्लांट में एचआर क्वाइल का निर्माण किया जाएगा। स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक प्रशांत दास से कोक ओवन हिटिंग की तैयारी को लेकर चर्चा करने पर बताया कि इसके लिए शुरूआती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हिटिंग से पहले मशीनरी की जांच की जा रही है। दास के अनुसार चिमनी की हिटिंग के बाद कोक ओवन बैटरीज की हिटिंग जल्द ही अगले कुछ दिनों में करने की योजना है।