बीजापुर, जगदलपुर । महाशिवरात्रि को लेकर तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित भोपालपटनम में लगने वाले जिले के सबसे बड़े शिवरात्रि मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह मेला सिर्फ मनोरंजन के लिए ही प्रख्यात नहीं है बल्कि इसमें शिव-पार्वती का विवाह पूरे विधि-विधान के साथ कराया जाता है। 20 फरवरी को कलश यात्रा मंडपाच्छादन और सगाई की रस्म पूरी करने के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। शिवरात्रि के दिन शिवजी की बारात निकलेगी और पार्वती के साथ विवाह होगा।
इस मेले में शामिल होने के लिए लोग छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्र, तेलंगाना और महाराष्ट्र से भी पहुंचते हैं। शिवरात्रि के दिन सुबह से ही श्रद्धालु भोपालपटनम से तीन किमी दूर स्थित तिमेड ग्राम से लगे इंद्रावती नदी में स्नान करने पहुंचते हैं।
हजारों श्रद्धालुओं के नदी में स्नान करने पर यहां का नजारा प्रयाग जैसा नजर आता है। यहां स्नान करने के बाद लोग शिवलिंग पर दूध और जलाभिषेक के साथ बिल्व पत्र अर्पण करते हैं। इंद्रावती नदी के तट पर करीब 150 मीटर ऊंचाई पर विराजे शिवजी की पूजा करने के लिए लोग 108 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचते हैं।
तिमेड़ में दर्शन के उपरांत श्रद्धालु भोपालपटनम स्थित शिव मंदिर पहुंचकर शिवजी का भव्य दर्शन करते हैं। मेला भी यहीं लगता है। आंध्र के तेलुगू रीति-रिवाजों के अनुसार शिव-पार्वती कल्याणम (विवाह) के साथ ही शोभा यात्रा निकाली जाती है। इसके पहले मंडपाच्छादन एवं शिवजी की बारात जिसे तेलुगू में एदरुकोल कहा जाता है, निकालकर बारात का स्वागत किया जाता है।
बताया जाता है कि 1800 ईस्वी में पटनम के जमींदार द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया था। 1970 के दशक में यह मंदिर जमींदार के जमीन बंटवारे में सार्वजनिक धार्मिक स्थल के रूप में उसके अधिकार से पृथक हो गया। तब इस मंदिर में केवल शिवलिंग ही था और मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में था परंतु 1984 में वन विभाग एवं जन सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया।
1986 में इलाहाबाद से भगवान शिव-पार्वती की मूर्तियां लाकर मंदिर में स्थापित करने के उपरांत मेले की भव्य शुरुआत की गई। मेले के लिए दूरदराज से लोग और व्यापारी यहां पहुंचने लग गए हैं। मेले के लिए बाजार भी सज-धजकर तैयार होने लगा है।
20 को सगाई, 24 को भंडारा
20 फरवरी को कलश यात्रा मंडपाच्छादन और सगाई की रस्म पूरी करने के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी जबकि 21 फरवरी को शिवजी के विवाह के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। 22 फरवरी को यहां आने वाले हजारों श्रद्धालु शिवजी का भव्य दर्शन कर पाएंगे और 24 फरवरी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।