Vande Bharat Train: विशाखापट्टनम से दुर्ग आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, कोच का टूटा शीशा, यात्रियों में हड़कंप
विशाखापट्टनम से दुर्ग आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर केसिंगा रेलवे स्टेशन के पास फिर एक बार पथराव हो गया। इससे कोच नंबर सी 4 का कांच टूट गया। इसमें बैठे यात्रियों ने पहले टीटीई से शिकायत की। उसके बाद आरपीएफ और जीआरपी को जानकारी दी गई।
By Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 08 Oct 2024 07:57:34 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Oct 2024 08:31:24 PM (IST)
विशाखापट्टनम से दुर्ग आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव। फाइल फोटो नईदुनिया प्रतिनिधि, दुर्ग। विशाखापट्टनम से दुर्ग आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर केसिंगा रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर पथराव हुआ। इस घटना में कोच नंबर सी 4 का कांच टूट गया, जिससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।
घटना के समय ट्रेन तेज गति से चल रही थी, और अचानक पत्थर लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस पथराव के बाद, यात्रियों ने तुरंत टीटीई (ट्रेन टिकेट एक्सामिनर) से शिकायत की। इसके बाद, आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) और जीआरपी (गृह रेलवे पुलिस) को मामले की सूचना दी गई।
यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है। इससे पहले, 28 सितंबर को भी इसी ट्रेन में खरियार रोड के पास पथराव की घटना हुई थी। उस समय भी यात्रियों ने इस घटना की शिकायत रेलवे अधिकारियों से की थी।
इस बार की घटना ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं और ऐसे मामलों की जांच की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यदि वे किसी प्रकार की असामान्य गतिविधि देखें, तो तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को सूचित करें।