नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई। यहां 32 वर्षीय युवक ने अपनी 65 वर्षीय दादी की गला और चेहरे पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। इस जघन्य कृत्य के बाद पोते ने अपनी दादी के खून से पास के मंदिर में शिवलिंग को पोत दिया, और फिर खुद के गले में चाकू घोंपकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पोते को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और दादी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, यह घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदकट्ठी में शनिवार की शाम की है। गुलशन गोस्वामी और उसकी दादी रुखमणी गोस्वामी 15 दिन पहले नंदकट्ठी के धान खरीदी केंद्र के पास एक झोपड़ी में रहने आए थे। इससे पहले वे धौराभांठा में रहते थे। उनके घर के सामने स्थित शिव मंदिर में वे नियमित रूप से पूजा करते थे। शनिवार की शाम गुलशन अचानक हिंसक हो उठा और अपनी दादी पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार से उसने रुखमणी के गले और चेहरे पर कई बार वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद गुलशन ने दादी के खून को लेकर मंदिर में जाकर शिवलिंग पर पोत दिया।
अपनी दादी की हत्या के बाद गुलशन ने खुद को मारने का प्रयास किया। उसने अपने गले में चाकू घोंप लिया, लेकिन समय पर पुलिस के पहुंचने से उसकी जान बच गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना वाले दिन सुबह से ही गुलशन का व्यवहार असामान्य था। वह विचलित और मानसिक रूप से परेशान लग रहा था। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और गुलशन के ठीक होने पर उससे पूछताछ की जाएगी, ताकि हत्या के पीछे की वजह साफ हो सके। पुलिस का कहना है कि हत्या के असली कारण का पता लगने के बाद ही इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।