दुर्ग। नयापारा प्राथमिक शाला में शनिवार दोपहर करीब दो बजे 18 प्लस आयु वाले तीन लोग अलग-अलग कार में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने पहुंचे। वैक्सीनेशन सेंटर के भीतर उन्होंने वैक्सीन लगवाने आधार कार्ड दिखाय।
इस पर हेल्थ वर्करों ने उन्हें बताया कि यहां अंत्योदय राशनकार्ड दिखाने वालों को ही टीका लगाया जाएगा। इसके बाद आधार कार्डधारी लौटे गए। कुछ ही देर बाद राशनकार्ड लेकर कुछ युवक पहुंचे। राशनकार्ड दिखाने वालों का नाम रजिस्टर में एंट्री कर उन्हें कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया।
शनिवार से वैक्सीनेशन प्रारंभ करने की योजना शुक्रवार देर रात बनाई गई थी इस वजह से इसका प्रचार प्रसार नहीं हो पाया और कुछ केंद्रों में अंत्योदय कार्डधारी टीका लगवाने नहीं पहुंचे।
जिले में शनिवार से 18 से 45 आयु वर्ग के अंत्योदय हितग्राहियों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया। टीकाकरण के लिए जिले के प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय में दो-दो और नगर निगम क्षेत्र में दो-दो वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये है। शनिवार सुबह 11 बजे टीका रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा और दो घंटे के भीतर ही पहला टीका खुर्सीपार में पहली अंत्योदय हितग्राही लोकेश्वरी मंडावी को लगा दिया गया।
इसके बाद दूसरी टीका सुमन मिंज को लगाया गया। टीका लगाने के दस मिनट बाद मुख्यमंत्री बघेल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दोनों से चर्चा की। दोनों हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कोविड को लेकर बहुत चिंतित थे।
अब टीका लग जाने से उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से कहा कि पहला टीका लगने के बाद डाक्टरों द्वारा बताई तिथि में दूसरा टीका भी लगाना है। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से कहा कि वे आधे घंटे आराम करें फिर घर जाएं।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव , विधायक देवेंद्र यादव ने भी हितग्राहियों से चर्चा की। दुर्ग विधायक व छग वेयर हाउस के चेयरमैन अरुण वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने सिकोलाभाठा स्थित सेंटर में जाकर व्यवस्थाओं को देखा और काफी देर तक वहीं पर उपस्थित भी रहे।
दोनों ने टीका लगवाने आ रहे युवाओं से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वजह से ऐसा संभव हो रहा है।वोरा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि टीकाकरण का दायरा तेजी से बढ़ेगा और बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि सभी चि-ांकित केंद्रों में टीका लगने की शुरूआत हो गई है।
साढ़े बारह बजे पहुंच गया नर्सिंग स्टाफ
दुर्ग निगम क्षेत्र में नयापारा प्राथमिक शाला और सिकोलाभाठा प्राथमिक शाला में 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी। इन केंद्रों में नर्सिंग स्टाफ व निगम अमला दोपहर 12.30 बजे तक पहुंच गया था। स्टाफ ने टीकाकरण के लिए व्यवस्था बनाई। नयापारा प्राथमिक शाला में दोपहर करीब डेढ़ बजे टीकाकरण के लिए तीन लोग बारी-बारी से पहुंचे।
वे टीकाकरण के लिए आधार कार्ड लेकर पहुंचे थे लेकिन वैक्सीनेशन केंद्र में मौजूद स्टाफ द्वारा अंत्योदय राशनकार्ड मांगने पर वे लौट गए। दुर्ग के सिकोलाभाठा में भी निगम द्वारा 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेसन सेंटर बनाया गया है। निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने उक्त सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भिलाई-तीन में नहीं खुला खाता
18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों के लिए भिलाई-तीन चरोदा के वैक्सीनेशन सेंटर में भी वैक्सीन भेजा गया। यहां टीम अंत्योदय कार्डधारियों को वैक्सीन लगाने उनका इंतजार करते बैठी रही। लेकिन निर्धारित समयावधि तक कोई भी पात्र हितग्राही वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंचा।
आइएएफ मैनेजमेंट की प्रभारी डा.स्मृति पांडेय ने बताया कि हम 100 डोज लेकर उपस्थित रहे किंतु हितग्राही नहीं आए। प्रथम दिवस था इसलिए लोगों मे संशय की स्थिति रही होगी। जिले में खुर्सीपार भिलाई को छोड़कर अन्य केंद्रों में भी वैक्सीनेशन की स्थिति अच्छी नहीं रही।
नगर निगम को दिए 2300 डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डा.सुदामा चंद्राकर ने बताया कि 18 प्लस वालों का टीकाकरण के लिए जिले को को-वैक्सीन का कुल 11600 डोज दिया गया है। जिसमें से प्रत्येक नगर निगम को 2300 डोज और प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय को आठ सौ डोज वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है।
खुर्सीपार में सर्वाधिक 54 लोगों ने लगवाया टीका
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 54 लोगों ने खुर्सीपार केंद्र में टीका लगवाया। इसी तरह से टीकाकरण केंद्र निकुम में 6,थनौद में 8,वैशाली नगर में 15,रूआबांधा रिसाली में 14,मर्रा में 10,पाहंदा में 10,बोरी में 6, दुर्ग में 39 लोगों ने टीका लगवाया है।
---