दुर्ग में जिले का पहला सी मार्ट खुला, जानिए इसकी खास बातें
सी मार्ट में जिले के विभिन्न महिला समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को विक्रय के लिए रखा गया है l
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Mon, 11 Apr 2022 05:58:13 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Apr 2022 05:58:13 PM (IST)
durg news दुर्ग(नईदुनिया प्रतिनिधि)l जनपद पंचायत परिसर दुर्ग में जिले का पहला सी मार्ट खोला गयाl सी मार्ट में जिले के विभिन्न महिला समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को विक्रय के लिए रखा गया हैl सोमवार को इसका शुभारंभ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया l इस मौके पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव,दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल,संभागायुक्त महादेव कावरे,कलेक्टर डॉक्टर नरेंद्र भूरे, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य उपस्थित थे l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से और आगे आएं सरकार इस दिशा में काम कर रही है l इस कड़ी में दुर्ग में सी मार्ट खोला गया है l इससे बड़ा सी मार्ट भिलाई में करीब 10 हजार वर्गफिट में खोला जाएगाl मंत्री ने कहा कि समूह की महिलाएं जो भी उत्पाद तैयार करे उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए l ऐसे उत्पाद तैयार किए जाए जिसकी बाजार में मांग होl
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि बिहान समूह की महिलाओं को बाजार उपलब्ध करवाने सरकार लगातार प्रयास कर रही है l बाजार मिलने से उत्पाद की बिक्री होगी और महिलाएं आर्थिक रूप से और अधिक संबल होगी l कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने भी संबोधित कियाl
एक हजार वर्गफीट में खुला माल
जिला पंचायत परिसर में एक हजार वर्गफिट जगह में सी मार्ट खोला गया है l यहां महिला समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पाद साबुन,आचार,पापड़, बड़ी, बिजोरी,फिनायल,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,हैंडमेड बैग सहित अन्य सामान शामिल है l जिला पंचायत सीईओ ने बतायक कि जिले में 1740 महिला समूह हैं जिनके उत्पादों की बिक्री यहां की जाएगी l
सी मार्ट के उत्पादों को देखा
शुभारंभ के बाद गृह मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने यहां विक्रय के लिए रखे गए उत्पादों के संबध में जानकारी ली l सी मार्ट में गृह मंत्री ने पापड़ की खरीद दारी भी की l इस दौरान जिला व जनपद पंचायत दुर्ग के सदस्य भी मौजूद रहे l