पटाखा दुकानों में पुलिस की दबिश, चाइनीज पटाखा जब्त
दिवाली पर्व 3 दिन शेष रह गया है। इसलिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री तेजी से होने लगी है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 27 Oct 2016 01:06:47 AM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Oct 2016 03:31:57 PM (IST)
धमतरी। दिवाली पर्व 3 दिन शेष रह गया है। इसलिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री तेजी से होने लगी है। मौका देखकर पहले से खरीदकर रखे गए चाइना पटाखों को मार्केट में खपाया जा रहा है। विदेशी पटाखों पर प्रतिबंध लगा होने के कारण पुलिस पटाखा दुकानों में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है।
26 अक्टूबर बुधवार को पुलिस टीम ने धमतरी के अस्थाई पटाखा मार्केट मिशन ग्राउंड की दुकानों में दबिश दी। जांच-पड़ताल कर देखा कि दुकानों में चाइना या विदेशों में निर्मित पटाखे तो नहीं बिक रहे हैं। पुलिस को पटाखा मार्केट में विदेशी पटाखे नहीं मिले। गणेश चौक समेत शहर के अन्य लाइसेंसधारी पटाखा व्यवसायियों के प्रतिष्ठान में दबिश देकर पुलिस ने पटाखों की चेकिंग की। धमतरी शहर के थोक पटाखा विक्रेता झूलेलाल स्टोर्स में पुलिस ने दबिश दी। यहां 3000 रुपए का चाइना पटाखा जब्त किया गया है। संतोष बोधवानी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 9 ख के तहत मामला बनाया जा रहा है।
पुलिस कर रही खानापूर्ति
धमतरी जिले के कई थोक पटाखा व्यवसायियों ने अपने गोदामों में लाखों का चाइना पटाखा पहले से डंप कर रखा है, इसेकी संभावना से इंकार करना मुश्किल है। जांच-पड़ताल के नाम पर पुलिस खानापूर्ति ही कर पा रही है। जिले के अंदर अभी तक चाइना पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद नहीं किया गया है। दिवाली में जब पटाखे फुटेंगे और उनके अवशेष बिखरे नजर आएंगे, तब पता चलेगा कि चाइना पटाखे पर प्रतिबंध का जिला प्रशासन और पुलिस ने किस हद तक पालन करवाया है।