धमतरी। धनतेरस के दिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बेलरगांव में एक दुखद घटना ने तीन परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव के तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना में दो बच्चियां यामिनी यादव (18) और पायल यादव (14), सगी बहनें हैं, जबकि तीसरी बच्ची सेविका कोर्राम (14) उनकी सहेली थी।
जानकारी के अनुसार, बच्चियां सुबह तालाब में नहाने गई थीं। नहाते समय अचानक एक बच्ची डूबने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में अन्य दो बच्चियां भी उसकी मदद के लिए कूद पड़ीं। इसके परिणामस्वरूप, तीनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
सिहावा पुलिस को सूचना मिलने पर वे भी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को बाहर निकालकर नगरी शासकीय अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना बेहद हृदय विदारक है और पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चियों का हंसता-खिलखिलाता चेहरा अब हमेशा के लिए उनकी यादों में बसा रहेगा।
इस दुःखद घटना के बाद, कई ग्रामीण जो धनतेरस का त्योहार मनाने के लिए दूसरे गांव जाने वाले थे, वे भी इस हादसे के कारण रुक गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से जुड़ी जांच जारी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस घटना में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियोजित स्थिति तो नहीं थी।