धमतरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Dhamtari News इंटरनेट मीडिया में लगी स्टोरी फोटो को एडिटिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देना एक युवक को महंगा पड़ गया। धमतरी जिले की सिहावा थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस मोबाइल काल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर आरोपित पप्पू सोलंकी 25 वर्ष निवासी हसाखेडी थाना चन्द्रावती गंज जिला इंदौर मध्यप्रदेश तक पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सिहावा थाना क्षेत्रांतर्गत एक युवती के मोबाइल पर पप्पू सोलंकी नामक एक इंटरनेट मीडिया आईडी से काल और मैसेज कर वीडियो काल करने को कहा। युवती ने जब वीडियो काल नहीं किया तब युवती की इंटरनेट मीडिया आईडी में लगी स्टोरी फोटो को एडिटिंग कर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसके नंबर पर व्हाट्सअप में भेज दिया। इसके बाद फोटो को एडिटिंग कर बनाए गए इस अश्लील वीडियो, फोटो को यूट्यूब, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी और वायरल कर दिया। इसके बाद युवती ने स्वजनों के साथ सिहावा पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट पंजीबद्ध करवाई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 67 (ए) आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। जिसके बाद आरोपित के मोबाइल नंबर का काल डिटेल, टावर लोकेशन के आधार पर आरोपित पप्पू सोलंकी 25 वर्ष निवासी हसाखेडी थाना चन्द्रावती गंज जिला इंदौर मध्यप्रदेश का पुलिस पहुंच गई। आरोपित को उसके घर से 29 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस टीम में निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि जीएस राजपूत, सउनि राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक दीनू मारकंडे सम्मिलित थे।