धमतरी में कोरोना का तीसरा मरीज मिला
धमतरी जिले में कोरोना का एक और नया मरीज मिला है। इस मरीज को मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है। एम्स रायपुर की रिपोर्ट में कुकरेल के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 24 मई को यह युवक ट्रेन से मुंबई से
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 29 May 2020 10:10:14 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 May 2020 10:10:14 PM (IST)
धमतरी(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
धमतरी जिले में कोरोना का एक और नया मरीज मिला है। इस मरीज को मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है।
एम्स रायपुर की रिपोर्ट में कुकरेल के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 24 मई को यह युवक ट्रेन से मुंबई से लौटा था। युवक को नगरी ब्लॉक के ग्राम कुकरेल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। यहां 18 लोग क्वरंटाइन हैं। उसके कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे उपचार के लिए राजधानी रायपुर के एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है। सूचना पाकर क्वारंटाइन सेंटर में जिला पंचायत की सीईओ अंकिता गांधी, एएसपी मनीषा ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे समेत आला अफसर और मेडिकल टीम पहुंच गई है।