Dhamtari News: धमतरी में पूर्व विधायक के बेटे की हत्या, बहू घायल, पूर्व मंत्री चंद्राकर ने की एसपी को हटाने की मांग
Dhamtari Crime News: पूर्व विधायक स्वर्गीय सोमप्रकाश गिरी के पुत्र व बहू पर नकाबपोशों ने घर में घुसकर डंडा व राड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 15 Oct 2023 01:37:03 PM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Oct 2023 02:13:31 PM (IST)
HighLights
- कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मरौद की घटना
- पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
- चंद्राकर ने केंद्रीय गृ़हमंत्री से धमतरी एसपी को हटाने की मांग की
धमतरी। Dhamtari Crime News: पूर्व विधायक स्वर्गीय सोमप्रकाश गिरी के बेटे व बहू पर अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर डंडा व राड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी अस्पताल में भर्ती है। इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धमतरी एसपी, एसडीओपी और टीआई को तत्काल हटाने के लिए मांग केंद्रीय गृ़हमंत्री भारत सरकार से की है।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह छह बजे 10 से 15 की संख्या में कुछ लोग मरौद पहुंचे। यहां पूर्व विधायक स्व. सोमप्रकाश गिरी के घर में घुसकर उनके पुत्र चंद्रशेखर गोस्वामी उर्फ बल्लू (55) और उनकी पत्नी अर्चना गोस्वामी से डंडा व राड से मारपीट शुरू कर दी। नकाबपोशों ने चंद्रशेखर की बेदम पिटाई की।
ग्रामीणों के पहुंचने के बाद सभी हमलावर भागे
शोर शराबा होने पर ग्रामीणों के पहुंचने के बाद सभी हमलावर भाग निकले। पश्चात गंभीर अवस्था में घायल दोनों पति-पत्नी को धमतरी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चन्द्रशेखर की मौत हो गई। अस्पताल में उनकी पत्नी का इलाज जारी है। घटना की सूचना के बाद शव का पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक चन्द्रशेखर गोस्वामी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। इस घटना के बाद कुरूद के भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश उबल पड़ा और कुरूद थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर धमतरी एसपी, एसडीओपी और टीआई को तत्काल हटाने की मांग की।