दंतेवाड़ा। Dantewada News जिले में पिछले मंगलवार को जहां ट्रकों से लौह अयस्क का परिवहन पूरी तरह से बंद हो गया था। वहीं ट्रेन के माध्यम से भी अब लौह अयस्क का परिवहन भी काफी कम मात्रा में किया जा रहा है। दरअसल वन विभाग द्वारा अब सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक ही लौह अयस्क के परिवहन की अनुमति दे रहा है। यह नियम ट्रेन, ट्रक, पाइप लाइन से लौह अयस्क परिवहन के हर माध्यम पर वन विभाग द्वारा लागू कर दिया गया है।
पहले टीपी बुक एनमडीसी को वन विभाग सौंप देता था और एनमडीसी ट्रक, ट्रेन सभी को टीपी काटता था। लेकिन यह प्रक्रिया देर रात तक चलती थी पर अब सूर्य अस्त के बाद इसमें रोक लग गई है। जिससे लौह अयस्क के परिवहन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आर्सेलर मित्त्तल के पाइप लाइन में भी रीडिंग मीटर के पास वन कर्मी बैठ रहे है, जो पूरे नियमों का कड़ाई से पालन करवा रहे है, मित्त्तल कंपनी से पहले प्रतिदिन 18 हजार मैट्रिक टन लौह अयस्क पाइप लाइन के माध्यम से विशाखापटनम भेजा जाता था पर अब इसमें भी असर पड़ रहा है। पहले ट्रेन के माध्यम से बचेली, किरन्दुल दोनों प्रोजेक्ट से दस से बारह रैक रवाना होती थी पर वन विभाग के टीपी जारी करने के लीगल नियम से महज प्रतिदिन दो से तीन रैक लौह अयस्क की ही ट्रांसपोटिंग हो पा रही है।
एक भी ट्रक से नही हो पा रही है ट्रांसपोटिंग
लीगल नियम में जहां दो से तीन रैक जा रहा है तो वहीं ट्रकों के पहिये अभी भी थमे हुए हैं, बैलाडीला ट्रक यूनियन में करीब एक हजार ट्रक हैं, पहले प्रतिदिन दो सौ से ढाई सौ ट्रकों को लोडिंग का काम मिलता था, लेकिन गुरुवार को एनमडीसी ने चालीस ट्रकों को लोडिंग के लिए बुलाया था, ट्रक लोडिंग होने के बाद भी ये गाड़ियां प्लांट से बाहर नही निकल पाई, टी पी नही मिल पाने की वजह से ट्रकें खड़ी की खड़ी रह गई थी।
लौह अयस्क के ट्रांसपोर्टिंग के कार्य से दो यूनियन के पांच हजार ट्रकों को मिलता है काम
बैलाडीला से निकलने वाले लौह अयस्क से दो ट्रक यूनियन बीपीएस, बीटीओए यूनियन की करीब पांच हजार ट्रकों को काम मिलता है, बीटीओए की ट्रक बचेली, किरंदुल से लौह अयस्क भर कर सीधे रायपुर जाता हैं। वहीं बीपीएस जगदलपुर यूनियन की ट्रकों को रायकोट से लौह अयस्क की ढुलाई का काम मिलता है, बैलाडीला से रायकोट तक ट्रेन के माध्यम से लौह अयस्क भेजा जाता है, वन विभाग की सख्ती का असर अभी ट्रेन, आर्सेलर मित्त्तल कंपनी, बैलाडीला ट्रक यूनियन प्रभवित हो रहें हैं पर विभाग की सख्ती का असर बस्तर परिवहन संघ पर भी अब पड़ने लगेगा।
परेशान ट्रक मालिक पहुंचे विधायक के पास
करीब 10 दिनों से ट्रकों को परिवहन का कार्य नही मिलने के बाद शुक्रवार को बैलाडीला ट्रक यूनियन के सदस्य अध्यक्ष अनिल अयप्पन, गौरंग शाह, संतोष दुबे, राकेश गौतम, नारायण सिंह, मर्नल राय नगरपालिका अध्यक्ष किरन्दुल सहित बड़ी संख्या में बैलाडीला ट्रक यूनियन के सदस्यों ने दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, पीसीसी मेंबर छबीन्द्र कर्मा से मुलाकात कर मामले पर हस्ताक्षेप करने की मांग की। इस दौरान विधायक ने अश्वासन दिया कि एनमडीसी के साथ बैठ कर चर्चा करने की बात कहीं।
ये है पूरा मामला
एनमडीसी से वन विभाग को रायल्टी शुल्क का 144 करोड़ रुपये लेना है, रायल्टी की वसूली के लिए वन विभाग ने एनमडीसी को दी गई रायल्टी बुक की जब्ती कर ली गई थी, जिसके बाद एनमडीसी ने हाई कोर्ट में अपील कर ट्रांसपोटिंग कार्य शुरू करवा लिया, न्यायालय ने लिखा वन विभाग कार्य को बंद नही करवा सकता, जिसके बाद वन विभाग अब नियमों का हवाला देकर एनमडीसी को टीपी बुक न देकर खुद प्रत्येक रेल और ट्रक की टीपी काट रहा है।
बयान
टीपी रोज काटी जा रही है, किरंदुल, बचेली दोनों प्रोजेक्ट में वन विभाग के कर्मचारी टीपी काट रहे हैं, वन अधिनियम के तहत सारे कार्य किए जा रहें हैं।
-अशोक सोनवानी एसडीओ वन विभाग