CISF ने निष्क्रिय किया नक्सलियों का प्रेशर बम, फोर्स को नुकसान पहुंचाने का प्रयास विफल
किरंदुल थाना क्षेत्र में सीआइएसएफ की गश्ती टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन किलोग्राम वजनी प्रेशर आइईडी का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया। गश्ती दल को लोहागांव मार्ग पर इलेक्ट्रिक वायर दिखाई देने पर सूचना दी गई, जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर आइईडी को सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 12 Sep 2024 10:29:30 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Sep 2024 10:29:30 PM (IST)
सीआईएसएफ को मिली सफलता। नईदुनिया न्यूज, दंतेवाड़ा। थाना किरंदुल क्षेत्रा में सीआइएसएफ की गश्त टीम ने गुरुवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन किलोग्राम वजनी प्रेशर आइडी का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया। इससे फोर्स को नुकसान पहुंचाने का नक्सल प्रयास विफल हो गया।
जानकारी के अनुसार सीआइएसएफ का गश्ती दल अपने रुटीन गश्त पर निकला था। इसी दौरान लोहागांव जाने वाले रास्ते पर जमीन में दबा हुआ इलेक्ट्रिक वायर दिखाई दिया। इसकी सूचना थाना प्रभारी किरंदुल को दी गई। थाना प्रभारी किरंदुल ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। उसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम दंतेवाड़ा ने मौके पर जाकर नक्सलियों द्वारा लगाए आइईडी को सुरक्षित तरीके से सर्चिंग की, जिससे तीन किलोग्राम वजनी प्रेशर आइईडी बरामद हुआ, जिसे बीडीएस ने सतर्कतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।