दंतेवाड़ा। Smriti Irani Visit Dantewada: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दंतेवाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने की चर्चा थी। लेकिन वे भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं हुई। बता दें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर पहुंंच चुकी थी। लेकिन स्मृति ईरानी दंतेवाड़ा नहीं गई। जगदलपुर एयरपोर्ट से ही कोलकाता के लिए निकल गई। लेकिन वे जगदलपुर एयरपोर्ट में 20 मिनट तक रुकी थी। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दंतेवाड़ा आने की खबर थी, लेकिन उनका दौरा स्थगित हो गया।
दरअसल, मंगलवार 12 सितबंर को दंतेवाड़ा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा में कोई केंद्रीय मंत्री शामिल नहीं हो सका। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जगदलपुर होकर दंतेवाड़ा पहुंचना था लेकिन सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश और मौसम काफी ज्यादा खराब होने से उन्हें दौरा रद करना पड़ा। शाह के स्थान पर दोपहर में केंद्रीय महिला बाल विकास विभाग मंत्री स्मृति इरानी दिल्ली से दंतेवाड़ा के लिए निकली। शाम सवा चार बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में उनका चार्टर प्लेन पहुंचा तब तक दंतेवाड़ा में जनसभा के बाद परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया जा चुका था। स्मृति इरानी ने एयरपोर्ट से ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव से फोन पर चर्चा की। उनसे परिवर्तन यात्रा की जानकारी लेकर शुभ यात्रा कहकर 25 मिनट बाद लगभग पौने पांच बजे स्मृति इरानी एयरपोर्ट से बिना बाहर आए वहीं से कोलकाता के लिए रवाना हो गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष रुपसिंह मंडावी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि स्मृति इरानी दंतेवाड़ा जाना चाहती थी और हेलीकाप्टर में सवार भी हो गई थी लेकिन मौसम खराब होने से हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका। स्मृति इरानी के कोलकाता रवाना होने के आधा घंटा बाद दंतेवाड़ा से भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, अरुण साव दंतेवाड़ा हेलीकाप्टर में जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इन नेताओं की भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात नहीं पाई। एयरपोर्ट में स्मृति इरानी का स्वागत भाजपा जिला अध्यक्ष रुपसिंह मंडावी, पूर्व विधायक संतोष बाफना, किरण देव, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा, जनपद अध्यक्ष बस्तर चितेश्वरी मंडावी, शांति कश्यप, गोदावरी साहू, संग्राम सिंह राणा, योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह व जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम नंदकुमार चौबेे ने किया। स्मृति इरानी के लौटने के बाद शाम छह बजे से एक बार भी तेज बारिश शुरू हो गई।
जगदलपुर की सभा में शामिल होने किया अनुरोध
स्मृति इरानी जब दंतेवाड़ा नहीं जा पाई तो उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे नेताओं ने उनसे परिवर्तन यात्रा की जगदलपुर में शाम को होने वाली जनसभा और रोड शो में शामिल हाेने का अनुरोध किया। स्मृति इरानी कोलकाता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की बात कहते हुए जगदलपुर में परिवर्तन यात्रा में शामिल होने में असमर्थता व्यक्त कर चली गई। बस्तर जिला भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से केंद्रीय नेताओं के प्रवास को लेकर चर्चा करने पर सभी अलग-अलग बातें करते रहे।
मौसम की बाधा से बिगड़ा प्रवास कार्यक्रम
बस्तर संभाग में पिछले चार दिनों से रु-क रुककर बारिश हो रही है। सोमवार शाम से रात तक पांच घंटे यहां जगदलपुर में तेज बारिश हुई। मंगलवार सुबह से ही मौसम बिगड़ा रहा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रवास को देखते हुए मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। मौसम की बाधा के कारण शाह का दौरा रद हाेने की जानकारी दाेपहर एक बजे भाजपा की ओर से दी गई। भाजपा नेताओं ने बताया कि स्मृति इरानी दंतेवाड़ा जाने के लिए आ रही हैं लेकिन वह भी समय पर नहीं पहुंच सकी।