Bilaspur News: स्वच्छ भारत अभियान को नई दिशा देने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से नई पहल की जा रही है। इसके तहत स्वच्छतम पुरस्कार प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसमें अलग-अलग तीन सेक्टरों को पुरस्कार दिया जाएगा। इनमें अस्पताल, होटल और स्कूल को रखा गया है। आने वाले दिनों में तय मापदंड के अनुरूप टीमें इन संस्थानों में जाकर वहां की सफाई व्यवस्था और स्वच्छता के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लेंगी। इसमें सबसे स्वच्छ मिलने वाले संस्थानों को एक से लेकर पांच तक स्टार ग्रेडिंग दी जाएगी।
स्वच्छ भारत अभियान के बाद शहर साफ-सुथरा तो नजर आने लगा है, लेकिन इसके बाद भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां पर स्वच्छता को बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसमें अस्पताल, होटल और स्कूल शामिल हैं। ये ऐसे संस्थान हैं जहां हमेशा भीड़ रहती है और ये संवेदनशील भी होते हैं।
ऐसे में इनका स्वच्छ होना बेहद जरूरी है। अब इन्हें पूरी तरह से स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ही इनके बीच-बीच अलग स्वच्छतम प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत नगर निगम की चयनित टीम आने वाले दिनों में शहर के सभी होटलों, अस्पतालों और स्कूलों का औचक निरीक्षण कर वहां की स्वच्छता का आकलन करेगी। इसके बाद उन्हें एक से लेकर पांच स्टार तक ग्रेडिंग मिलेगी। इससे शहर के ये संस्थान भी स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ने को प्रेरित होंगे।
तीन विभागों की टीम करेगी निरीक्षण
होटल की स्वच्छता जांचने की जिम्मेदारी खाद्य एवं औषधीय प्रशासन विभाग को दी गई है। हास्पिटल के निरीक्षण की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को मिली है। वहीं स्कूलों की स्वच्छता का आकलन शिक्षा विभाग की टीम करेगी। तीनों विभागों से अलग-अलग टीमें तैयार की गई हैं। आने वाले दिनों में औचक निरीक्षण का काम शुरू की जाएगी।
ये होंगे मापदंड
अस्पताल: पेयजल की व्यवस्था, अस्पताल की कितनी बार सफाई होती है, मेडिकल वेस्ट का निपटान, लिफ्ट, सीढ़ी की सुविधा, मरीजों के वार्ड की स्वच्छता आदि।
होटल: बैठने की व्यवस्था, रेस्टोरेंट की सफाई, रुकने वाले रूम की सफाई व सुविधा, किचन की सफाई, भोजन बनाने का तरीका आदि।
स्कूल: पेयजल की व्यवस्था, क्लास रूम की बैठक व्यवस्था व सफाई, शौचालय की सुविधा आदि।
सरकारी व निजी संस्थान रहेंगे शामिल
स्वच्छतम स्कूल की श्रेणी में निजी के साथ सरकारी स्कूलों को भी रखा गया है। हालांकि इन्हें अलग-अलग स्टार ग्रेडिंग दी जाएगी। इसी तरह सरकारी के साथ निजी अस्पताल भी प्रतियोगिता में शामिल रहेंगे। उन्हें भी स्वच्छता के अनुसार स्टार ग्रेड दिया जाएगा। इसमें ऐसे बड़े होटल शामिल रहेंगे, जहां पर रेस्टोरेंट संचालित होने के साथ रुकने की व्यवस्था भी रहेगी।
तीन महीने तक चलेगा निरीक्षण
आने वाले सप्ताह से ही संस्थानों का संबंधित टीम निरीक्षण शुरू कर देगा। जहां पर मापदंड के अनुरूप इन्हें परखा जाएगा। यह कार्य आगामी तीन महीने तक चलेगा। इसके बाद निरीक्षण के आधार पर सभी को एक से लेकर पांच स्टार तक ग्रेडिंग दी जाएगी। इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
शहरवासियों को ऐसे मिलेगा फायदा
इस स्टार ग्रेडिंग का शहरवासियों को कई फायदे मिलेंगे। आजकल होटलिंग का क्रेज बढ़ा है। ऐसे में लोग स्टार ग्रेडिंग से यह जान पाएंगे कि कौन सा होटल उनके लिए सही है। इसी तरह हास्पिटल की सेवा और सुविधाओं का आकलन स्टार रेटिंग से जान सकेंगे कि किस हास्पिटल में स्वच्छता के साथ बेहतर चिकित्सकीय सुविधा व सेवाएं मिलेंगी। इसी तरह स्कूल की ग्रेडिंग से सही स्कूल का चुनाव भी अभिभावक कर सकेंगे।
स्वच्छता के लिए प्रेरित करने और शहरवासियों को स्वच्छता के हिसाब से सही होटल, स्कूल और हास्पिटल का चयन करने के लिए स्टार ग्रेडिंग की जा रही है। इसमें स्वच्छता व अन्य सुविधाओं के कुछ मापदंडों को प
रखकर इन संस्थानों को एक से लेकर पांच तक की स्टार ग्रेडिंग दी जाएगी।
राजेंद्र पात्रे, अपर आयुक्त, नगर निगम