चारामा तहसील को सूखाग्रस्त घोषित कराने 44 गांव के किसान उतरे सड़क पर
अल्पवर्षा से बर्बाद होती फसल से चिंतित चारामा तहसील के 44 गांवों के किसान सोमवार को सड़क पर उतर गए।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 28 Aug 2017 09:01:04 PM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Aug 2017 09:28:15 PM (IST)
लखनपुरी/चारामा। अल्पवर्षा से बर्बाद होती फसल से चिंतित चारामा तहसील के 44 गांवों के किसान सोमवार को सड़क पर उतर गए। लखनपुरी मंडी प्रांगण से रैली के रूप में निकले किसानों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने का प्रयास भी किया, लेकिन समझाइश पर मान गए।
किसानों ने तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करने, कर्ज माफ, बिजली यूनिट छूट सीमा बढ़ाने, फसल बीमा का लाभ, धान बोनस, समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांगों वाला ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। यह प्रदर्शन किसी राजनीति पार्टी के नेतृत्व में न होकर किसानों का स्वस्फूर्त आंदोलन था, जिसमें 5 हजार से अधिक किसान उपस्थित थे।