CG Election News: 45 दिनों तक ईवीएम में सुरक्षित रहेगा वोट का डाटा
वीवीपैट की पर्ची को भी उसी स्थिति में रखना होगा। रिकाउंटिंग की स्थिति में ईवीएम की स्क्रीन पर वोटों के आंकड़ों की गितनी और जोड़ करने के साथ ही वीवीपैट में सुरक्षित पर्ची से भी वोटों का मिलान किया जाता है।
By Radha Krishna Sharma
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 12 Dec 2023 08:12:02 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Dec 2023 08:12:02 AM (IST)
HighLights
- हाई कोर्ट में चुनावी याचिका दायर करने की स्थिति में फैसला होते तक रहेगी व्यवस्था
- टुकड़ों में काटकर करेंगे नष्ट
- खराब ईवीएम को कर देते हैं नष्ट
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मतगतणना के बाद ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को जिला प्रशासन ने गोदाम में सुरक्षित रख दिया है। दोनों ही मशीनों को 45 दिनों तक सुरक्षित रखना होगा। इस बीच अगर किसी उम्मीदवार ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर दी तो याचिका के फैसला होते तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम व वीवीपैट को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी छह सीटों में डाले गए वोट की गिनती का काम पूरा हो गया है। जीत हार का फैसला होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है। चुनाव प्रक्रिया को पूरा करना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती होती है।
यह चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों और मापदंडों पर नजर डालें तो मतगणना और चुनाव परिणाम के बाद दोनों ही मशीनों को एक निर्धारित समय तक सुरक्षित रखना होगा। खासकर ईवीएम में डाले गए गए वोट के आंकड़ों को हर हाल में उसी स्थिति में बनाए रखना होगा।
वीवीपैट की पर्ची को भी उसी स्थिति में रखना होगा। रिकाउंटिंग की स्थिति में ईवीएम की स्क्रीन पर वोटों के आंकड़ों की गितनी और जोड़ करने के साथ ही वीवीपैट में सुरक्षित पर्ची से भी वोटों का मिलान किया जाता है। दोनों के आंकड़े बराबर होने भी चाहिए। जिले में 1,502 मतदान केंद्रों में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को गिनती के बाद सील बंद कमरे में सुरक्षित रखा गया है।
टुकड़ों में काटकर करेंगे नष्ट
पोलिंग बूथ में मतदान के दौरान ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन को भी जोड़कर रखा जाता है। जैसे ही आप ईवीएम के बटन को वोट के लिए दबाएंगे इसके कुछ सेकंड के अंतराल में ही वीवीपैट से पर्ची निकल जाती है। इसमें जिसे आपने वोट दिया है संबंधित उम्मीदवार की फोटो व चुनाव चिन्ह दिखाई देता है। पर्ची सामने आते ही मशीन से बीप की आवाज आती है और पर्ची वीवीपैट में वापस चले जाती है। इसी पर्ची को निर्धारित समय बाद जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों की मौजूदगी में टुकड़ों में काटकर नष्ट करेंगे व जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ देंगे।
खराब ईवीएम को कर देते हैं नष्ट
चुनाव में उपयोग होने वाली ईवीएम दूसरे इलेक्ट्रानिक डिवाइस की तरह होती हैं, अगर इन्हें ठीक से रखा जाए, तो ये अच्छे से काम करती हैं। इनमें किसी किस्म की छेड़छाड़ की दूर-दूर तक गुंजाइश नहीं होती। वहीं खराब ईवीएम को नष्ट किया जाता है।