Vaccination In Bilaspur: 18 प्लस एपीएल के लिए बर्जेस, तिफरा व शंकर नगर स्कूल को बनाया केंद्र
Vaccination In Bilaspur:बीपीएल और अंत्योदय के लिए भी बनाए गए हैं अलग-अलग केंद्र।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Mon, 10 May 2021 04:05:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 10 May 2021 04:05:20 PM (IST)
बिलासपुर।Vaccination In Bilaspur: 18 से 44 वर्ष के लोगों के कोरोना टीकाकरण केंद्र में परिवर्तन करते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। अब एपीएल यानी सामान्य वर्ग के लोगों के लिए पूर्व में संचालित बर्जेस स्कूल के अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शंकर नगर को केंद्र बनाया गया है। एपीएल वर्ग और बीपीएल कार्डधारियों के टीका के लिए भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा बड़े परिसर को केंद्र बनाया गया है ताकि शारीरिक दूरी और अन्य प्रक्रियाओं को व्यवस्थित किया जा सके।
बीपीएल वालों के लिए तीन केंद्र
18 से 44 वर्ष के बीपीएल कार्ड धारियों को सरकंडा के नूतन चौक स्थित कन्या हाई स्कूल के अलावा सांस्कृतिक भवन सकरी, साइंस कालेज के सामने आदिवासी विकास विभाग के हास्टल में टीका लगाया जाएगा। इसके लिए केंद्र में आधार कार्ड एवं बीपीएल कार्ड एवं मोबाइल नंबर लाना आवश्यक है।
अंत्योदय कार्डधारियों के लिए देवकीनंदन स्कूल और मेडिकल मोबाइल यूनिट
अंत्योदय कार्ड धारियों को टीका पूर्व की भांति देवकीनंदन स्कूल के अलावा मेडिकल मोबाइल यूनिट क्रमांक 1 व मोबाइल यूनिट क्रमांक 2 में टीका लगाया जाएगा। मेडिकल मोबाइल यूनिट को अंत्योदय कार्डधारियों के बहुलता क्षेत्र में लगाया जाएगा। इसके लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों को आधार कार्ड और अपना अंत्योदय कार्ड के साथ लाना अनिवार्य है।