Today In Bilaspur: आज शहर में यह होने जा रहा है खास, खबर पढ़कर बनाइए दिनभर की योजना
Today In Bilaspur: शहर में कई कार्यक्रम चल रहे हैं। ये आपके काम की खबर हो सकती है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 19 Sep 2021 06:00:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Sep 2021 06:00:57 AM (IST)
बिलासपुर। Today In Bilaspur: रविवार को अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके अलावा भगवान गणेश के विसर्जन के लिए नदी, तालाब के घाटों में भीड़ जुटी रहेगी। वहीं कई और धार्मिक, सामाजिक व शासकीय आयोजन होंगे। कुछ आपके काम से जुड़े आयोजन भी हो सकते हैं। इस खबर को पढ़कर आप अपना कार्यक्रम तय कर सकते हैं।
अनंत चतुर्दशी पर पर भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखकर पूजा- अर्चना सुबह सात बजे से।
श्री सिंधू अमरधाम चकरभाठा कैंप एवं स्व. कौशल्य कुंदनानी स्वास्थ्य फाउंडेशन की ओर से निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर सुबह नौ बजे से।
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच की ओर से पुराना बस स्टैंड स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा पर माल्यार्पण सुबह 11बजे से।
बिलासपुर प्लाईवुड डीलर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह होटल ईस्ट पार्क में सुबह 11.30 बजे से।
अनंत चतुदर्शी पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह विराजे भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन दोपहर 12 बजे से।
अग्रवाल सभा भवन अग्रसेन भवन जूनी लाइन में सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे।
इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं को लेकर भाजपा का वार्डों में धरना प्रदर्शन जारी है। इसकी कड़ी में रविवार को पश्चिम मंडल के वार्ड क्रमांक एक से 15 स्थित मंगला चौक, दक्षिण मंडल के वार्ड क्रमांक 16 से 26 स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक रामा मेग्नोटो माल के पास, वार्ड क्रमांक 22 से 31 में मसानगंज स्थित पं.मिश्रीलाल मिश्रा पुस्तकालय के पास, पूर्वी मंडल के वार्ड क्रमांक 43 से 45 में हेमू नगर मेनरोड और मध्य मंडल के वार्ड क्रमांक 33 से 40 में दयालबंद के संजय कालोनी नारियल कोठी में आयोजित किया है।