हरियाली ऐसी कि नाम ही पड़ गया ग्रीन टनल, अब सुकून से बैठ सकेंगे पर्यटक, सीमेंट की कुर्सी के साथ बढ़ाई जाएगा सुविधाएं
यह जगह मगरमच्छ व हिप्पोपोटामस केज के बीच में हैं। बैटरी कार से जब पर्यटक जू की सैर करते हैं तो उन्हें इस जगह को घूमाया जाता है। पर्यटक चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों का दीदार करने के साथ ही इस जगह को देखने के लिए पहुंचते हैं। पर्यटकों के बीच इस जगह की लोकप्रियता को देखते हुए जू प्रबंधन विकसित करने की तैयारी कर रहा है।
By Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 08 Nov 2024 08:10:42 AM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 08:10:42 AM (IST)
कानन पेंडारी जू का ग्रीन टनल। HighLights
- एक- दूसरे से सटे यह वृक्ष पर्यटकों को सुकून देते हैं।
- स्थल को और भी आकर्षक बनाने की कवायद चल रही है।
- वन्य प्राणियों के साथ- साथ हरियाली जू की पहचान है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। कानन पेंडारी जू के अंदर एक ऐसी जगह है, जहां गजब की हरियाली है। एक- दूसरे सटे यह वृक्ष पर्यटकों को सुकून देते हैं। हरियाली के इस मनमोहक स्थल को जू प्रबंधन ने ग्रीन टनल का नाम दे दिया है। पर्यटकों के बीच बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब जू प्रबंधन यहां उनके बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां रखने की तैयारी है। इस स्थल को और भी आकर्षक बनाने की कवायद चल रही है, ताकि पर्यटक इसका भरपूर आनंद उठा सके। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जागरूक होंगे।
कानन में ऐसी कई जगह
वन्य प्राणियों के साथ- साथ हरियाली जू की पहचान है। यहीं कारण है कि जू प्रबंधन जितना वन्य प्राणियों की जतन करने में परिश्रम करता है, उतना है यहां की हरियाली की सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखा रहा है। वैसे तो कानन में ऐसी कई जगह है, जहां पर्यटकों को बैठना, तस्वीर लेना या परिवार के साथ भोजन करना खूब पसंद आता है। लेकिन एक ऐसी जगह भी है, जो बड़े शहरों के पर्यटन स्थलों की याद दिलाता है।
जू के अंदर की खूबसूरत हरियाली
यह स्थान बाइसन केज से ठीक पहले हैं। जहां एक या दो नहीं बल्कि बड़ी संख्या में पेड़ है और सभी एक दूसरे से सटे हुए हैं। जहां पर्यटक इस स्थान पर पहुंचते हैं और हरियाली को देखते हैं तो उनकी उनकी आंखे आश्चर्यचकित हो जाती है। वह यही सोचते हैं कि जू के अंदर हरियाली की इतनी खूबसूरत जगह होगी यह यकीन नहीं होता। जू प्रबंधन ने भी इस जगह की सुंदरता को देखते हुए पेड़ों के नीचे की सफाई करा दी गई है। जिसके कारण पर्यटकों के बीच यह जगह आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।
भ्रमण रूट, हरियाली के बीच से निकलती है बैटरी कार
कानन पेंडारी जू के भीतर भ्रमण का दायरा 3.5 किमी है। प्रबंधन ने भ्रमण रूट इस तरह तैयार किया है कि बैटरी कार से सैर करने वाले पर्यटकों को इस स्थल से लेकर जाते हैं। हरियाली के बीच से जब बैटरी कार गुजरती है तो वह समय बेहतर रोमांचक और सुकून देने वाला है।
पर्यटकों की संख्या बढ़ाने नयापन जरुरी
बिलासपुर से सबसे नजदीक में यदि कोई घूमने लायक जगह है, तो वह कानन पेंडारी चिड़ियाघर है। यहीं कारण है कि जू को कभी भी पर्यटकों के लिए नहीं तरसना पड़ा। प्रतिदिन यहां एक से डेढ़ हजार पर्यटक सैर करने के लिए पहुंचते हैं। शनिवार व रविवार को संख्या दोगुनी हो जाती है।
जू प्रबंधन को मालूम है कि पर्यटक कुछ नया और आकर्षक चीजें देखने पसंद करता है। जू प्रबंधन हर समय कुछ नया करने का प्रयास करता है। सैकड़ों पेड़ों की यह हरियाली पर्यटकों के लिए नया है। यहां पहुंचने के बाद पर्यटक तस्वीर लेने के साथ हरियाली का वीडियो बनाते हैं। एक बार अवश्य आने की अपील भी पर्यटकों के द्वारा की जाती है।