बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि) रविवार को एसबीटी कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मंगला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जागो नगर कल्याण समिति की ओर से मोदी युग लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा। जिला अधिवक्ता संघ का शपथ एवं अभिनंदन समारोह जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिसर में आयोजित है। श्री सीताराम महिला मंडली बनियापारा जूना बिलासपुर की ओर से श्री शिव महापुराण कथा सुनवाई जाएगी।
रविवार को होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
- एसबीटी कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मंगला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, सुबह 10 बजे से।
- सिम्स और जिला अस्पताल समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों में कोरोना की सतर्कता डोज लगाई जाएगी सुबह 10 बजे से।
- छत्तीसगढ़ अकादमी आफ पीडियाट्रिक्स का राज्य स्तरीय सम्मेलन होटल डायमंड में सुबह 10 बजे से।
- जिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जाएगा सुबह 11 बजे से।
- सिम्स व जिला अस्पताल समेत शहर के विभिन्न् केंद्रों में कोरोना जांच की जाएगी सुबह 11 बजे से।
- जागो नगर कल्याण समिति की ओर से मोदी युग लघु फिल्म का विमोचन एवं मोदी-20 पुस्तक पर संगोष्ठी का आयोजन यश पैलेस में सुबह 11:30 बजे से।
- शंकर नगर राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह पर कलश यात्रा दोपहर एक बजे से।
- जिला अधिवक्ता संघ का शपथ एवं अभिनंदन समारोह जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिसर में दोपहर 1:30 बजे से।
- संत विनोबा भावे प्राकृतिक चिकित्सा एवं शिक्षा संस्थान, मंगला की ओर से आहार से आरोग्य जनजागृति अभियान स्व. लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में शाम पांच बजे से।
- श्री सीताराम महिला मंडली बनियापारा जूना बिलासपुर की ओर से श्री शिव महापुराण कथा आयोजन।
- नवजीवन हास्य योग केंद्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान परिसर बिलासपुर का 22 वां स्थापना दिवस समारोह बद्रीनारायण मुरारका अतिथि निवास श्रीकांत वर्मा मार्ग में शाम 5:30 बजे से।
- दिवाली में लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक संस्था फुलवारी की आनलाइन बैठक, रात आठ से।