Bilaspur News: बिलासपुर। सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने निश्शुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई है। जिससे की यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। दरअसल सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग व चौथीलाइन जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य करने का निर्णय लिया गया है।
10 से 22 अगस्त चलने वाले इस कार्य के चलते 19 ट्रेनें रद कर दी गईं है। वहीं चलने वाली ट्रेनों का ठहराव भी सक्ती स्टेशन की जगह जेठा पैसेंजर हाल्ट में ठहराव दिया जा रहा है। इन दोनों स्टेशनों के बीच रेलवे ने निश्शुल्क बस की सुविधा भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह सुविधा कार्य प्रारंभ होने के पहले दिन से मिलेगी।
यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। कुछ दिन पहले इसे पूरा करने के लिए तैयारी की गई थी। लेकिन, किसी कारणवश उस समय इसे स्थगित कर दिया गया। अब दोबारा इस कार्य को करने का निर्णय लिया गया है। इसके चलते 23 अगस्त तक अलग- अलग तिथि में 19 ट्रेनों को रद कर दिया गया है।
एक साथ ही इतनी ट्रेनों के पहिए थमने से जाहिर है कि यात्रियों को दिक्कत होगी। इतना ही नहीं जितनी ट्रेनें चल रही है, उनका सक्ती स्टेशनों में ठहराव बंद कर दिया गया है। इसकी जगह पर ट्रेनें जेठा पैसेंजर हाल्ट पर ठहरेंगी।
इस दौरान यात्रियों को जेठा पैसेंजर हाल्ट में उतरने के बाद सक्ती तक पहुंचने में दिक्कत होगी। रेलवे चाह रही है कि यात्रियों को दिक्कत न हो। इसलिए सक्ती तक बस की सुविधा दी जा रही है। यात्रियों से यह अपील भी की गई है कि वह इस निश्शुल्क बस सेवा का लाभी प्राप्त करें।
सक्ती से जेठा पैसेंजर हाल्ट तक पहुंचने के लिए भी यात्री बस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इससे राहत तो मिलेगी। लेकिन, ट्रेनों के रद होने के कारण यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे का मानना है कि अधोसंरचना से जुड़े इस कार्य को बिना ट्रेन रद किए पूरा करना असंभव है। जब रिमाडलिंग व चौथी लाइन जोड़ने का कार्य हो जाएगा। इसका लाभ यात्रियों को ही मिलेगा।