Bilaspur News: आनलाइन साइट से मंगाए गए 50 चाकूओं को पुलिस ने किया जब्त
एसपी संतोष सिंह ने एसीसीयू की टीम को चाकू जब्त करने के निर्देश दिए हैं। इस पर एसीसीयू की टीम ने आनलाइन साइट्स से एक साल तक शहर में सप्लाई की गई चाकूओं की जानकारी मांगी हैं।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 13 Oct 2023 06:31:28 AM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Oct 2023 06:31:28 AM (IST)
जब्त चाकू। बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। आनलाइन साइट से मंगाए गए चाकूओं को एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (एसीसीयू ) की टीम द्वारा जब्त किया जा रहा है। इन चाकूओ से हमला किये जाने की आशंका को देखते हुए एसीसीयू ने अलग-अलग आनलाइन साइट्स से एक साल का ब्योरा मांगा है। इसके आधार पर चाकूओं को जब्त किया जा रहा है।
फिलहाल शहर में रहने वाले 50 लोगों ने एसीसीयू की टीम को आनलाइन मंगाएं चाकूओं को सौंप दिये है। एसीसीयू के प्रभारी एसआइ कृष्णा साहू ने बताया कि आनलाइन शापिंग साइट्स पर आकर्षक और अलग-अलग डिजाइन के सस्ते कीमत पर चाकू उपलब्ध हैं। जो की काफी धारदार और खतरनाक हैं। अलग-अलग साइट्स के माध्यम से शहर के कई लोगों ने घरेलू उपयोग के लिए चाकू मंगाए।
एसपी संतोष सिंह ने एसीसीयू की टीम को चाकू जब्त करने के निर्देश दिए हैं। इस पर एसीसीयू की टीम ने आनलाइन साइट्स से एक साल तक शहर में सप्लाई की गई चाकूओं की जानकारी मांगी। साथ ही ग्राहकों के पते भी खंगाले गएं हैं। वही पुलिस ने ग्राहकों को खुद से चाकूओं को जमा कराने के निर्देश भी दिए हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग साइट से जानकारी लेकर की गई कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देश पर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल के पर्यवेक्षण में एसीसीयू बिलासपुर द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट आदि के माध्यम से मंगाए गए चाकू के बारे में जानकारी एकत्रित कर कुल 50 नग चाकू जप्त किया गया है।
ग्राहकों का कहना है कि चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगाए गए थे। ऑनलाइन बेचे जा रहे सस्ते कीमत पर आकर्षक डिजाइन और कई रंगों के चाकू ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मिलने वाले चाकू आकर्षक डिजाइन एवं रंग के होते हैं। जो सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं, साथ ही ये चाकूएं पोर्टेबल,फोल्डेबल होते हैं। जिन्हें कैरी करना आसान होता है, जिससे प्रभावित होकर व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से वस्तुएं मंगाते हैं।
एसीसीयू टीम द्वारा विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से विगत 1 वर्ष में मंगाए गए चाकू के संबंध में जानकारी एकत्रित कर चाकू जप्त किया गया है। हालांकि सभी चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगाए गए थे। किंतु इसके दुरुपयोग किए जाने की संभावना भी बनी रहती है। यही वजह है कि दुरुपयोग व अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु चाकू जप्त किए गए हैं ।