Bilaspur News: एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष रंजीत को पुलिस ने किया घर से गिरफ्तार
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत को पुलिस ने किया घर से गिरफ्तार
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 01 Oct 2023 09:38:06 AM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Oct 2023 09:38:06 AM (IST)
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत को पुलिस ने किया घर से गिरफ्तार बिलासपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का विरोध करने से पहले सिविल लाइन पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ताओं के साथ घर पर काले रंग का बलून लेकर विरोध करने निकलने वाले थे तभी पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।
एनएसयूआइ कार्यकर्ता पैसेंजर ट्रेनों को रद करने, लेटलतीफी, युवाओं को रोजगार देने का वादाखिलाफी एवं देशभर में व्याप्त महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करने रणनीति बना चुके थे। प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले जिलाध्यक्ष रंजीत कार्यकर्ताओं के साथ काले रंग का बलून लेकर घर से निकलने ही वाले थे कि सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य दल-बल के साथ पहुंचे और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाने लाकर सभी को बिठा लिया गया प्रधानमंत्री के जाने के बाद सभी को छोड़ा गया। इनमें प्रदेश सचिव लोकेश नायक, युवा कांग्रेस महासचिव भूपेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित शुक्ला, महासचिव शुभम जयसवाल, महासचिव प्रवीण साहू, दुष्यंत कौशिक, विपिन साहू, पंकज निर्मलकर, हिमांशु सिंह, अंश बाजपेयी, अंकित मानिकपुरी, अजय सिंह, अंकित मनिकपुरी आदि शामिल थे।