State level sports competition CG: दो घंटे से बस का इंतजार करते रहे खिलाड़ी, देर से शुरू हुआ खेल
खेल के दौरान जेडी कार्यालय के अधिकारी की लापरवाही का खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है। खिलाड़ियों का आरोप है कि समय पर न भोजन मिल रहा है और न मैदान जाने के लिए बस मिल रही है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 24 Sep 2023 11:39:19 AM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Sep 2023 11:39:19 AM (IST)
23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बिलासपुर बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल मेहमान खिलाड़ियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार की सुबह आंबेडकर स्कूल में ठहरने वाले खिलाड़ी तैयार होकर मैदान जाने के लिए बस का इंतजार रहे थे। लेकिन जेडी कार्यालय के खेल अधिकारी की लापरवाही के चलते बस समय पर नहीं पहुंची।
इससे खिलाड़ी दो घंटे से परेशान रहे। अधिकारी से कई बार संपर्क करने के बाद बस पहुंची। इसके चलते देर से खेल शुरू हुआ। 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का बिलासपुर में आयोजन किया जा रहा है। 25 सितम्बर तक प्रतियोगिता होगी।
इसमें पांच संभाग की टीमें हिस्सा ली हैं। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा संभाग के खिलाड़ी व प्रशिक्षक शामिल हैं। खेल के दौरान जेडी कार्यालय के अधिकारी की लापरवाही का खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है। खिलाड़ियों का आरोप है कि समय पर न भोजन मिल रहा है और न मैदान जाने के लिए बस मिल रही है।
जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था को ठीक करने ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्कूलों में ठहरने वाले खिलाड़ी अव्यवस्था से त्रस्त हैं। शनिवार को बेसबाल बालक अंडर 19, अंडर 17, बालिका बेसबाल अंडर 17 बालिका, अंडर 19,बेसबाल, बालक अंडर 17, व 19, बेसबाल बालिका अंडर 17 व अंडर 19, कबड्डी बालक अंडर 17 व बालिका अंडर 17 और बालक अंडर 19, बालिका अंडर 19 के मैच हुए।
बेसबाल बालक अंडर 19 में बिलासपुर प्रथम, बस्तर द्वितीय और दुर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बेसबाल अंडर 17 बालिका में बिलासपुर ने सरगुजा को 0-2 से, दुर्ग ने बस्तर को 03-1 से, बस्तर ने रायपुर को 1-2 से, रायपुर ने सरगुजा को 6-1 से, बस्तर ने सरगुजा को 2-0 से पराजित किया। अंडर 19 बालिका मैच में बस्तर ने रायपुर को 5-0 से, बिलासपुर ने दुर्ग को 1-0 से, दुर्ग और सरगुजा के बीच मैच 3-3 से ड्रा रहा तो बस्तर ने दुर्ग को 1-0 से,हराया।
वहीं रायपुर व सरगुजा का मैच 2-2 से ड्रा रहा। 0 कबड्डी में दुर्ग व बिलासपुर बने विजेता कबड्डी बालक अंडर 17 में दुर्ग ने सरगुजा को 78-35 से, बिलासपुर ने रायपुर को 36-26 से, बस्तर ने दुर्ग को 51-47 से, बिलासपुर ने सरगुजा को 52-13 से, रायपुर ने सरगुजा को 64-43 से, बिलासपुर ने बस्तर को 43-33 से दुर्ग ने रायपुर को 57-43 से पराजित किया। बालिका 17 में बिलासपुर ने रायपुर को 61-25 से बस्तर ने सरगुजा को 60-32 से बिलासपुर ने सरगुजा को 66-24 से, रायपुर ने दुर्ग को 30-15 से हराया।