Bilaspur Railway News: बिना जांच पार्सल व फूड प्लाजा से बाहर निकल रहे यात्री
Bilaspur Railway News: जोनल स्टेशन में सभी की जांच हो इसलिए बाहर निकलने एक ही गेट खोला गया है
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sun, 08 Aug 2021 01:09:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Aug 2021 01:09:21 PM (IST)
बिलासपुर। Bilaspur Railway News: जोनल स्टेशन में कोरोना जांच से बचने के लिए कमसम फूड प्लाजा और पार्सल कार्यालय गेट का उपयोग कर रहे हैं। ट्रेन से उतरने के बाद यात्री सीधे यहां से बाहर निकल जाते हैं। जबकि नियमानुसार गेट क्रमांक चार पहुंचकर सभी को कोरोना की जांच करानी है। यदि निगेटिव रिपोर्ट है तो उसे दिखाना है। बिना जांच बाहर निकले यात्रियों से संक्रमण बढ़ने का खतरा है।
संक्रमण बढ़ने का ट्रेन बड़ा माध्यम है। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने मार्च महीने से जांच शुरू कर दी है। इसी जांच को देखते हुए बाहर निकलने के लिए केवल एक गेट को खोला गया है। वहीं गेट क्रमांक तीन से यात्री प्रवेश करते हैं। गेट क्रमांक एक निर्माण के चलते डेढ़ साल से बंद है। बचा गेट क्रमांक दो उसे घेरा लगाकर बंद कर दिया गया है। यह व्यवस्था केवल इसलिए की गई है तो सभी यात्री की जांच हो सके। यदि कोई संक्रमित है तो उसकी पहचान हो जाए। पर यात्री जांच से बचने और दूसरे छोर तक जाने से बचने के लिए स्टेशन में कई तरह के रास्ते निकाल चुके हैं।
इनमें एक कमसम फूड प्लाजा है। यह दोनों तरफ से खुला है। बाहर जाने का रास्त देखकर यात्री यही से बाहर निकल जाते हैं। फूड प्लाजा के कर्मचारी मना भी करते हैं, तब उन्हीं से उलझ जाते हैं। फूड प्लाजा के कर्मचारियों ने रेल प्रशासन से इसकी शिकायत भी की है। इसके अलावा प्लेटफार्म छह, सात व आठ में पहुुंचने वाली ट्रेनों के यात्री पार्सल के बाजू लोडिंग व अनलोडिंग के लिए बने रास्ता का इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से उनकी जांच नहीं हो पाती। यदि इनमें से एक भी संक्रमित हुआ तो शहर में संक्रमण फैलने का खतरा है।