Bilaspur News: अब डाकघर रहेगा कामन सर्विस काउंटर, मिलेगी सभी सुविधाएं
Bilaspur News: प्रधान मुख्य डाकघर में जल्द ही एक कामन सर्विस काउंटर खोलने की योजना है।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Mon, 07 Dec 2020 05:08:14 PM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Dec 2020 05:08:14 PM (IST)
बिलासपुर। Bilaspur News: प्रधान मुख्य डाकघर में जल्द ही एक कामन सर्विस काउंटर खोलने की योजना है। इस काउंटर में ग्राहकों को पासपोर्ट, आधार कार्ड , बिजली बिल, ई रिचार्ज, पानी बिल समेत 40 से अधिक सुविधाएं मिलेंगी। अभी तक यह काम अलग- अलग काउंटर में होते थे। इनमें से कई सुविधाएं तो अभी तक शुरू ही नहीं हुई थी। ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए डाक विभाग ने इस काउंटर को खोलने का निर्णय लिया है।
इस पर डाकघर कार्यालय में काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही जो कर्मचारी इस काउंटर पर ड्यूटी करेंगे उन्हें पिछले दिनों प्रशिक्षण भी दिया गया है। प्रयोग के तौर पर संभाग के कुछ डाकघरों इसकी शुरुआत कर दी गई है। प्रधान डाकघर में अगले सप्ताह से काउंटर खुल जाएगा। संभागीय डाक अधीक्षक के पी वर्मा ने बताया कि यह योजना मुख्यालय स्तर पर बनी है। इसके लिए सभी को आदेश दिए गए हैं ।
एक ही काउंटर में तमाम सुविधाएं मिलने से लोगों को इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा और किसी से पूछने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि यह काम थोड़ा कठिन है। जिस काउंटर को इसके लिए चिन्हित किया जाएगा और परिपक्व कर्मचारी की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए मुख्यालय से प्रशिक्षक आए थे। ट्रायल तो शुरू हो गया है, लेकिन कुछ- कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही है।
जिसे चरणबद्ध ठीक कराया जा रहा है। इसके बाद ही ग्राहकों को इसकी सौगात दी जाएगी। इससे ग्राहकों को काफी लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारी भी इसे लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।