Multi Level Parking: मल्टी लेवल पार्किंग: 257 कार व 333 दोपहिया वाहन रखे जा सकेंगे
Multi Level Parking:आज से शुरू हो जाएगी शहर की पहली मल्टी लेवल पार्किंग।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 13 May 2023 12:18:27 PM (IST)
Updated Date: Sat, 13 May 2023 12:18:27 PM (IST)
बिलासपुर।Multi Level Parking: स्मार्ट सिटी के तर्ज पर बिलासपुर का विकास हो रहा है और शहर तेज गति से महानगर का शक्ल लेता जा रहा है। वहीं अब विकास के इस अध्याय में एक कड़ी शहर की पहली मल्टी लेवल पार्किंग के रूप में जुड़ गया है। शनिवार को जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका उद्घटान करेगे। वैसे ही यहां पार्किंग की व्यवस्था शुय हो जाएगी, जिससे कलेक्टर कार्यालय, एसपी आफिस, नई कंपोजिट भवन, पुरानी कंपोजिट भवन, जिला पंचायत और जिला कोर्ट पहुंचने वालों को पार्किंग के लिए सुविधाओं से भरा स्थान मिल सकेगा।
कलेक्टोरेट परिसर में लगभग 25 हजार वर्गफीट में मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण किया गया है। 16 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बनाए गए मल्टीलेवल कार पार्किंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर और बनाया गया है.जिसमें 257 कार और 333 बाइक पार्किंग की क्षमता है। इस बिल्डिंग में सीढ़ियों के अलावा दो लिफ्ट भी लगाया गया है तथा आपातकाल के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम भी है।
शहर का सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त इलाका नेहरू चौक-कलेक्टोरेट और उसके आसपास का क्षेत्र है जहां पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या हमेशा बनी रहती है। चूंकि सभी शासकीय कार्यालय,न्यायालय इसी क्षेत्र में है इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। मल्टीलेवल कार पार्किंग के शुरू होने से पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या निजात मिलेगी।
बन रही दो और मल्टीलेवल पार्किंग
कलेक्टर कार्यालय में पहली मल्टी लेवल पार्किंग है। वही सिटी कोतवाली चौक और पुराना बस स्टैंड चौक के पास भी मल्टी लेवल पार्किंग का काम चल रहा है। जो आने वाले कुछ महीने में तैयार हो जाएगी। इसके बनने से गोलबाजार और पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पार्किंग सरल हो जाएगी और सड़कों पर वाहन पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी।