नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। महाराणा प्रताप की जयंती शनिवार नौ जून को मनाई जाएगी। इसे हर्षोल्लासपूर्वक मनाने के लिए सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें समाज के पदाधिकारियों ने सदस्यों को आवश्यक दायित्व सौंपा। शोभायात्रा में गेड़ी व कर्मा नृत्य धूम मचाएंगे।
इस संबंध में समाज के लोगों ने बताया कि नौ जून को आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन को लेकर जिले के सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराणा प्रताप जयंती को खास तरीके से मनाया जाएगा।
समाज प्रमुखों ने बताया कि इस अवसर पर जीवंत झांकी निकाली जाएगी। सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज के लोगों ने बताया कि महाराणा प्रताप केवल एक समाज के नहीं वरन पूरे देश के गौरव थे। उनके द्वारा किए गए कार्य को सभी याद करके आज भी हर्षित हो जाते हैं। बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि नौ जून को निकलने वाली शोभा यात्रा में कई प्रकार की जीवंत झांकी, ढोल नगाड़े, महाराणा प्रताप की 20 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी। वहीं पूरे रास्ते गेड़ी व कर्म नृत्य करते कलाकार शोभायात्रा में खूब रंग जमाएंगे।
सुबह नौ बजे होगा माल्यार्पण
समाज के बसंत ने बताया कि नौ जून को महाराणा प्रताप जयंती के दिन सुबह नौ बजे महाराणा प्रताप चौक पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर समाज के लोग माल्यार्पण करेंगे। वहीं शाम चार बजे गांधी चौक से निकलने वाली शोभायात्रा का समापन तिलक नगर हनुमान मंदिर में महाआरती के साथ समापन होगा।
तैयारी में जुटे सदस्य
आयोजन को सफल बनाने अरुण सिंह चौहान, राजेश सिंह बिसेन, आदित्य सिंह, तुकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रियंक परिहार, प्रशांत परिहार, विक्रम सिंह, एस एस चंदेल,एस एस चौहान, प्रकाश सिंह, अतुल सिंह, कमल सिंह, बसंत प्रताप सिंह, रौशन सिंह, विमल सिंह, विजय बघेल, नीटू परिहार, विक्रम प्रताप सिंह, दीपक सिंह, छत्रपाल सिंह,समर्थ सिंह, राहुल सिंह, अशिताभ सिंह, हितेश सिंह, श्रेयश सिंह, प्रशांत सिंह, शशांक सिंह, शुभम सिंह, संजय सिंह, मोहन सिंह,मनीष चौहान, मोहन राजपूत, गौरव सिंह, उदित सिंह, महेश ठाकुर, मयंक गौतम, ऋषि सिंह गौतम, योगेंद्र सिंह, पंकज सिंह, करण सिंह, प्रशांत परिहार, राजा सिंह, योगेश सिंह, जगत प्रताप सिंह, अंकित सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, अथर्व सिंह, देवांश सिंह, बजरंग सिंह, सुरेंद्र परिहार आदि आवश्यक तैयारी में जुटे हैं।