बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के धनगंवा में कियोस्क संचालक ग्रामीण से अंगूठा लगवाकर ग्रामीण के खाते से स्र्पये निकाल लेता था। साथ ही उसने जमा की रकम भी खाते में जमा करने के बजाए अपने पास रख ली। ग्रामीण ने इसकी शिकायत गौरेला थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरेला क्षेत्र के धनगंवा निवासी कंवल सिंह उईके ने अपनी शिकायत में बताया कि एसबीआइ में उसका खाता है। वह बैंक में रकम जमा करने और निकालने के लिए ग्राम सेमरा स्थित जलेश बसंत द्वारा संचालित कियोस्क में जाता था। जलेश के पास वह कई बार स्र्पये निकलवाने के लिए गया है। इस दौरान वह बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद सर्वर डाउन होने का बहाना करता। इस दौरान उसने जलेश को खाते में जमा करने के लिए पांच हजार स्र्पये भी दिए थे।
इस रकम को भी उसने खाते में जमा नहीं किया। स्र्पये नहीं निकलने पर ग्रामीण बैंक पहुंचा। बैंक कर्मियों ने बताया कि उसके खाते से अलग-अलग कर 14 हजार 702 स्र्पये निकाले गए हैं। वहीं, पांच हजार स्र्पये भी जमा नहीं किए गए। शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। गौरेला पुलिस ने आरोपित जलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से बायोमेट्रिक मशीन, लैपटाप और नकदी रकम जब्त की है।
बैंक सहायक ने ग्रामीण के खाते से निकाले स्र्पये
गौरेला क्षेत्र के पड़खुरी में रहने वाले शिव महेश प्रजापति ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गौरेला के स्टेट बैंक में उनका एकाउंट है। वे लेनदेन के बाद चेकबुक को बैंक में सहायक के रूप में काम करने वाले अखिलेश बसंत के पास छोड़ देते थे। आठ अगस्त को वे स्र्पये निकलवाने के लिए बैंक गए। इसके बाद चेकबुक को अखिलेश के पास छोड़कर लौट आए। एक महीने बाद वे फिर से बैंक गए तो पता चला कि उनके एकाउंट से छह लाख 40 हजार निकाले गए हैं।
उन्होंने अखिलेश से पूछताछ की तो उसने साफ इंकार कर दिया। ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने गोरखपुर में रहने वाले शिवकुमार से पूछताछ की। इसमें उसने बताया कि अखिलेश ने उसे चेक दिया था। इसके माध्यम से उसने बैंक से स्र्पये निकाले। छह लाख 20 हजार स्र्पये अखिलेश ने अपने पास रख लिए। उसे 20 हजार स्र्पये देकर घर भेज दिया। पुलिस ने शिवकुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने फरार अखिलेश को उसके ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।