बिलासपुर। Kabad se Jugad: विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय व समग्र शिक्षा मुंगेली जिला कार्यालय में किया गया। इसमें 43 संकुलों के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों से चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिए। सभी प्रतिभागियों के द्वारा गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक, अध्ययन, संस्कृत आदि विषयों के प्रकरण को ध्यान में रखकर विभिन्न माडल तैयार किए गए। इसमें सम संख्या, ज्यामिति आकृतियां, जल चक्र, कोशिका मडल, पर्यायवाची ज्ञान, सामान्य ज्ञान चकरी, अंग्रेजी सेंटेंस निर्माण आदि माडल का प्रस्तुतीकरण शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया।
जिला मिशन समन्वयक वीपी सिंह, पीसी दिव्य, एबीईओ गोपालकृष्ण दुबे, एबीईओ विमित्रा धृतलहरे, एपीसी अशोक कश्यप, एपीसी शर्मा, सीएसी उमेश कश्यप, रामेश्र्वर साहू, उमेश साहू, चंद्रशेखर उपाध्याय, बलराज सिंह, रामअवतार पटेल आदि अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि अध्यापन करते समय टीएलएम का प्रयोग अवश्य करें। जिससे बच्चे जल्दी सीख सकें और सीखी हुई बातों को भूलें नहीं। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला स्तर में कन्याकुमारी पटेल किशनपुर को कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, वंदिता शर्मा लिम्हा को द्वितीय एवं एंजल भारत रेहूंटा को तृतीय स्थान मिला।
मिडिल स्तर में अपर्णा ध्रुव धनगांव गोसाई को प्रथम स्थान, स्वाति पाण्डे इगनाइट स्कूल करही को द्वितीय स्थान एवं संध्या पांडे को तृतीय स्थान मिला। शिक्षक गोविंद पटेल, प्रीति श्रीवास, आरती श्रीवासए, महेंद्र सिंह गेंदले, गरिमा ताम्रकार, रेनू क्लाडीयस, सीमा ठाकुर, लोकेश्र्वरी एवं अन्य प्रतिभागियों का टीएलएम भी आकर्षक एवं प्रशंसनीय रहा। सभी प्रतिभागियों को बीईओ एवं बीआरसी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।