Bilaspur News: बाल संगीत सभा मे बाल कलाकारों ने तबले, नृत्य व संगीत से दर्शकों का मन मोहा
कथक नृत्यांगना सारा पांडेय ने अपने नृत्य की शुरुआत शिव वंदना से की।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Mon, 10 Jul 2023 03:59:15 PM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Jul 2023 03:59:15 PM (IST)
बिलासपुर। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती एवं रेलवे महाराष्ट्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बाल संगीत सभा की छठवीं कड़ी एवं गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन रेलवे महाराष्ट्र मंडल टिकरापारा में आयोजित हुआ।बाल संगीत सभा मे बाल कलाकारों ने तबले, नृत्य व संगीत से दर्शकों का मन मोहा।
कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत पश्चात बाल साधकों की मंचीय प्रस्तुति में सर्वप्रथम प्रयत पांडेय कोरबा ने तबले पर कैड़ा, रेला, चक्रधर और गट की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं कला प्रेमियों की खूब सराहना मिली । कथक नृत्यांगना सारा पांडेय ने अपने नृत्य की शुरुआत शिव वंदना से करते हुए धमार ताल में तोड़े, तुकड़े, परन कवित्त एवं अंत में श्री राम चंद्र स्तुति की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।
बाल कला साधकों की प्रस्तुति पश्चात परंपरानुसार गुरु पूर्णिमा उत्सव के निमित्त इस वर्ष कला गुरु सम्मान में शहर के वरिष्ठ नाट्यकार, गीतकार, साहित्यकार भरत वेद का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। अंत में सभी बाल कला साधकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजया राजपूत एवं आभार इकाई उपाध्यक्ष गजानन वासुदेव फड़के ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. सुप्रिया भारतीयन ने कहा कि बाल कला साधकों की प्रस्तुति ने आज के गुरु पूर्णिमा उत्सव को सार्थक कर दिया। उन्होंने कहा की एक सच्चे कला साधक को उनके जीवन में कोई न कोई श्रेष्ठ गुरु जरूर मिलता है, जो उनकी कला साधना को निखारने का कार्य करते है। अध्यक्षता कर रहे जोशी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाल कला साधकों के लिए जिस निष्ठा एवं समर्पण से संस्कार भारती एवं महाराष्ट्र मंडल कार्य कर रही है। प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।
विशिष्ट अतिथि रेखा आहूजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से और इन बाल कला साधकों की प्रस्तुति से आने वाले पीढ़ी प्रेरणा लेती है।
डा. गजेंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बाल कला साधकों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है, उनका मनोबल बढ़ता है।