बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर की सभी सड़को को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के तहत शुक्रवार को एक बार फिर अतिक्रमण टीम ने शहर के सभी सड़को पर कार्यवाही की। इस दौरान सड़क व डिवाइडर में बिना अनुमति लगे बैनर व पोस्टर निकाले गए। इसमे विभिन्न कंपनी के विज्ञापन बोर्ड के साथ राजनीतिक पार्टी के बैनर, पोस्टर हटाए गए हैं।
निगम ने सड़को पर लगाए जाने वाले विज्ञापन बोर्ड, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स आदि के लिए शुल्क निर्धारित किया है। लेकिन शहर की सड़कें अवैध विज्ञापन बोर्ड से पटे हुए हैं। जिसका कोई भी शुल्क निगम को नहीं पटाया गया है। जो पूरी तरह से अवैध की श्रेणी में आते हैं। इसी तरह विभिन्न राजनीतिक पार्टी के बोर्ड, फ्लेक्स की भी सड़को पर भरमार है।
ऐसे में शनिवार को निगम आयुक्त कुणाल दुदावत के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने कार्यवाई करते हुए सभी अवैध बोर्ड निकालने का काम किया है। पुराना बस स्टैंड चौक की सड़क पर कार्यवाही करते हुए सड़क पर लगे दुकानों को खदेड़ने का काम किया। साथ ही इस दौरान ठेला, गुमटी जब्ती कार्यवाई की गई।
टीम ने भी साफ कर दिया कि चेतावनी के बाद भी कोई असर नहीं हुआ और सड़क पर अतिक्रमण जारी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मालूूूम हो की निगम आयुक्त कुणाल दुदावत के निर्देश पर सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है।
अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा ने बताया कि शहर के अन्य सड़कों पर भी कार्यवाही की गई है। इसके तहत देवकीनंदन चौक से गोलबाजार तक, नेहरू चौक से मंगला चौक तक, नेहरू चौक से महाराणा प्रताप चौक तक की सड़कों तक दुकान के सामान अंदर कराया गया है। साथ ही बैनर पोस्टर जब्त करने की कार्यवाही की गई है।
शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान लगातार कार्यवाई चल रहा है। लेकिन कुछ सड़को को छोड़ दिया जाए तो अब भी सड़क से अतिक्रमण पूरी तरह से नहीं हट पाया है। अतिक्रमण टीम के जाते ही फिर से दुकान सड़को पर सज जा रही है।