बिलासपुर। Hanuman Janmotsav 2023: बरंजग बली के भक्तों के लिए बुधवार को खास दिन है। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में शोभायात्रा तो निकाली ही जाएगी, मंदिरों में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। इस दौरान अखंड नवधा रामायण पाठ, सुंदरकांड, महाआरती व हवन जैसे अनुष्ठान भी होंगे। बिलासपुर में कुछ हनुमान मंदिरों से लोगों का खास जुड़ाव है। इसके बारे में हम बता रहे हैं।
धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित यह मंदिर बहुत की अनोखा है। इस मंदिर की विशेषता है कि यहां भगवान हनुमान की पूजा नारी रूप में की जाती है। कहते हैं कि इस दरबार से कोई निराश नहीं लौटता। यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है।
सिद्धपीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, जूना बिलासपुर
यह बिलासपुर के सबसे पुराने हनुमान मंदिराें से एक है। यहां स्थापित भगवान की पूर्ति भी बहुत अनोखी है। हनुमान जन्मोत्सव भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। इस मौके पर रुद्राभिषेक व जलाभिषेक समेत विभिन्न आयोजन होते हैं।
शहर के मध्य स्थिति इस मंदिर में वर्ष भर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। हर मंगलवार को यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन होगा।
यहां भगवान हनुमान की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है। यहां भगवान के भव्य रूप के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मान्यता है कि शरण में आने वाले भक्तों के सभी दुख भगवान दूर कर देते हैं। जन्मोत्सव पर महाआरती का आयोजन होगा।
इन मंदिरों से भी जुड़ी है आस्था
शहर के पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर, मंगला, बुधवारी बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर समिति बिरकोना से भी लोगों की आस्था जुड़ी है। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन्मोत्सव में पहुंचते हैं। इस मौके पर हनुमान चालीसा, सामूहिक पाठ, सुंदरकांड व भंडारा आदि का आयोजन किया जाएगा।