बिलासपुर स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे,पहले चरण में जहां नेटवर्क वहां होगी पढ़ाई
पहली से पांचवी कक्षा के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने राज्य सरकार की पहल,पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पांच हजार स्कूलों में शुरू होगी स्मार्ट
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 24 Aug 2022 02:50:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 24 Aug 2022 02:50:17 PM (IST)
बिलासपुर। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों को गुणवक्तायुक्त शिक्षा देने के साथ ही स्कूल में अध्ययन अध्यापन का स्मार्ट माहौल तैयार करने की योजना राज्य सरकार ने बनाई है। सरकारी स्कूल की कक्षाओं को स्मार्ट क्लास में बदला जाएगा। स्मार्ट क्लास में बैठकर बच्चे पढ़ाई करेंगे। शुस्र्आती दौर में प्रदेश के पांच हजार स्कूल को स्मार्ट क्लास में बदला जाएगा। ये ऐसी स्कूलें जहां है मोबाइल नेटवर्क आसानी के साथ काम करता है। टीवी डिवाइस के जरिए बच्चे अपनी पढ़ाई करेंगे। स्मार्ट क्लास में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी उसी अनुस्र्प अध्ययन अध्यापन कराने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। योजना पर नजर डालें तो प्रति वर्ष प्रदेश के 45 हजार के करीब शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
संपर्क टीवी डिवाइस के जरिए बच्चों को स्मार्ट क्लास में स्मार्ट शिक्षा दी जाएगी। गणित और अंग्रेजी विषय की पढ़ाई इसके जरिए आसानी के साथ की जा सकेगी। टीवी डिवाइस के जरिए पढ़ाई से बच्चों में स्र्चि भी जागेगी और आसानी के साथ सवालों को समझा जा सकेगा। योजना की शुस्र्आत उन स्कूलों में किया जा रहा है जहां मोबाइल नेटवर्किंग के साथ ही टीवी की उपलब्धता है। प्राथमिक स्कूलों में अध्ययन अध्यापन में नवाचार को लेकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति स्र्चि जगेगी और कठिन सवालों का हल जानने और उसे समझने में आसानी होगी। नवाचार को अमलीजामा पहनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और संपर्क फाउंडेशन के बीच तीन वर्ष का एमओयू हुआ है। संपर्क फाउंडेशन के
तकनीकी अधिकारी इस काम में मदद करेंगे।
स्मार्ट लर्निंग सिस्टम से होगी पढ़ाई
स्मार्ट क्लास रूम में स्मार्ट लर्निंग सिस्टम से शिक्षक बच्चों को पढ़ाई कराएंगे। क्लास रूम को आकर्षक बनाने के लिए रंगरोगन भी किया जाएगा। दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी की जाएगी। क्लास रूम में बच्चे जैसे ही प्रवेश करें उनको एक अच्छा माहौल मिले व मन पढ़ाई में लगे।
सरकारी स्कूलों में अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। स्मार्ट क्लास रूम में जब बच्चे पढ़ेंगे तो उनको उन विषयों के सवालों को समझने में आसानी होगी जिसे वे कठिन मानकर पढ़ाई के प्रति अस्र्चि दिखाते हैं। स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ाई कराने वाले शिक्षकों को पहले प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक ही बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ाई कराएंगे। गणित और विज्ञान विषय की पढ़ाई पर फोकस किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा का स्तर अच्छा बेहतर बनाना हूमारा प्रमुख उद्देश्य है।
डा प्रेमसाय सिंह टेकाम-स्कूल शिक्षा मंत्री छग शासन