बंद होगा स्टेशन का तीन नंबर गेट, एक व दो से करेंगे प्रवेश, रेलवे की अपील- असुविधा से बचने समय से पहले स्टेशन पहुंचे यात्री
स्टेशन की व्यवस्था में बदलाव इसलिए की जा रही है क्योंकि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य चल रहा है। यात्रियों की भीड़ के कारण आधुनिकीकरण व उन्नयन के इस कार्य को पूरा करने में परेशानी हो रही है। इस योजना के तहत बिलासपुर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज संवारा जाएगा।
By Shiv Soni
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 10:04:06 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 10:04:06 AM (IST)
इस तरह नजर आएगा बिलासपुर रेलवे स्टेशन। HighLights
- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोनल स्टेशन में चल रहा कार्य।
- इस योजना के बिलासपुर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज संवारा जाएगा।
- मुख्य प्रवेश द्वार 22 से 25 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। जोनल स्टेशन के गेट नंबर तीन को अस्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। प्रवेश व बाहर निकलने की सुविधा गेट एक व दो से रहेगी। चार भी खुला रहेगा। लेकिन, इसका उपयोग सीमित यात्री ही कर पाएंगे।
कार्य प्रारंभ भी हो गया है। सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं। इस निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को आवागमन एवं टिकटिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए अस्थायी रूप से बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत गेट नंबर तीन अस्थायी बंद किया जाएगा। यात्री केवल एक व दो नंबर के गेट से प्रवेश या बाहर निकल सकेंगे।
स्काउट गाइड विंग में शिफ्ट होगा आरक्षण केंद्र
निर्माण कार्य के चलते एक बदलाव और की जा रही है। इसके तहत यात्री आरक्षण केंद्र (पीआरएस) को अस्थायी रूप से स्काउट गाइड विंग (टीटीई विश्राम गृह के पीछे) स्थानांतरित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटर को आरक्षण केंद्र में स्थानांतरित करेंगे। अस्थायी आरक्षण टिकट केंद्र में निश्शुल्क पार्किंग की सुविधा भी देने का निर्णय लिया गया है।
22 से 25 तक बंद रहेगा उसलापुर का मुख्य प्रवेश द्वार
बिलासपुर के अलावा उसलापुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं। इस पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत उसलापुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। जिसके लिए मुख्य प्रवेश द्वार को 22 से 25 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। बंद के दौरान यात्रियों के स्टेशन में प्रवेश के लिए टिकट काउंटर के बाजू से अस्थायी व्यवस्था की गई है।
ब्रेकिंग....
ट्रैक मरम्मत मशीन पटरी से उतरी, अप लाइन प्रभावित
बिलासपुर। निपनिया से भाटापारा के बीच गुरुवार की सुबह पांच बजे ट्रैक मरमत कर रही एमपीटी मशीन के दो पहिए पटरी से उतर गए। इसके चलते अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है।
रेलवे ने शुरू किया डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाना है। अब पेंशनभोगियों को हर साल नवंबर में व्यक्तिगत रूप से बैंक जाकर प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
डिजीटल प्रक्रिया के तहत, पेंशनभोगी "आधारफेस आरडी" और "जीवन प्रमाण" ऐप का उपयोग करके घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। "आधारफेस आरडी" ऐप (संस्करण 0.7.43) और "जीवन प्रमाण" ऐप (संस्करण 3.6.3) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और अपडेट करना होगा।
इन एप्स के माध्यम से प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और परेशानी मुक्त होगी। यह अभियान विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगियों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिन्हें अब बैंकों में शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी।