Covid New Variant 2022: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण की आहट लगते ही मेडिकल कालेज प्रबंधन ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क लगाए सिम्स के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी है। गुस्र्वार को डीन डा. केके सहारे ने निर्देश जारी किए। साथ ही मरीज और उनके स्वजन को कोविड गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना संक्रमण को लेकर सिम्स प्रबंधन गंभीर हैं। संक्रमण फैलने से पहले ही सुरक्षा का पालन करने आदेश जारी किया है। यह आदेश सिम्स के डाक्टर से लेकर मरीज और उनके स्वजन और मेडिकल कालेज के स्टूडेंट्स को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क लगाए परिसर के अंदर नजर आने पर प्रबंधन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। हालाकि अभी जिले में कोरोना संक्रमित मरीज नहीं आ रहे हैं। इसके बावजूद लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए डीन डा. सहारे ने चेतावनी के तौर पर निर्देश दिए हैं।
ताकि सिम्स के स्टाफ व स्टूडेंट्स में से किसी भी व्यक्ति संक्रमण की चपेट में न आएं। जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज सामने नहीं आ रहे हैं। सिम्स परिसर पर मास्क को जरूरी कर दिया है। ऐसे में मास्क नहीं पहनने वालों को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही उनके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने जिला टीकाकरण अधिकारी को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वैक्सीन लगाने के लिए कहा है।
साथ ही बूस्टर डोज की रफ्तार बढ़ाने को कहा है। मेडिकल कालेज सिम्स में रोजाना 12 से 1500 सौ मरीज ओपीडी में जांच कराने रोजाना पहुंचते हैं। साथ ही पांच सौ से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। मरीजों के साथ दो-दो स्वजन रहते हैं। इसके कारण सिम्स में हमेशा भीड़ लगी रहती है। कोरोना संक्रमण कम हुआ है पर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। सुरक्षित रहने के लिए गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। इसलिए सिम्स परिसर के अंदर रहने वाले सभी लोगों को मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं।