Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त संचालक शिक्षा के रिक्त पद की पूर्ति की मांग करने के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर शिक्षक पदोन्नति एवं पदांकन संशोधन में अनियमितता के कारण निलंबित है । निलंबन पश्चात किसी वरिष्ठ अधिकारी को कार्यालय का प्रभार (वित्त सहित) देने का नियम है, परंतु आज पर्यंत तक प्रभारी संयुक्त संचालक की नियुक्ति नहीं होने से कार्यालय के समस्त कार्य जैसे वेतन आहरण, सेवानिवृत्ति से संबंधित कार्य, निक शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति एवं अन्य वित्तीय प्रशासनिक कार्यलंबित है ।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन सौंपने वालों में विश्राम निर्मलकर प्रांताध्यक्ष, सुनील कौशिक प्रांतीय प्रवक्ता , नागेंद्रधर शर्मा संभागीय अध्यक्ष, एमएल वर्मा प्रांतीय संयोजक पेंशन प्रकोष्ठ , जलेश्वर शर्मा संगठन मंत्री, भूषण प्रसाद पांडे उपाध्यक्ष, विद्यानंद साहू जिला अध्यक्ष, चंद्रकला शर्मा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ किरण मूले नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, उज्जवला चंद्रा कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे ।
शिक्षकों की पदोन्नति व पोस्टिंग में गड़बड़ी करने पर हुई थी कार्रवाई
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बिलासपुर संभाग के समस्त शिक्षकों कीप पोस्टिंग व पदोन्नति की प्रक्रिया के दौरान संयुक्त संचालक प्रभारी एसके प्रसाद पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य शासन ने करवाई करते हुए प्रभारी जेडीएस के प्रसाद को निलंबित कर दिया। तब से यह पद खाली पड़ा है। इसके कारण कई प्रकार की विभागीय कार्य प्रभावित है। करीब एक महीना से जेडी का पद खाली पड़ा है।